अरनोद में विकास रथ के माध्यम से घर-घर पहुँची प्रदेश की भजन लाल सरकार की उपलब्धियां; राजस्व मंत्री ने गिनाईं बिजली, पानी और सड़क की सौगातें

अरनोद में विकास रथ के माध्यम से घर-घर पहुँची प्रदेश की भजन लाल सरकार की उपलब्धियां; राजस्व मंत्री ने गिनाईं बिजली, पानी और सड़क की सौगातें

राजस्थान

Shares

अरनोद में विकास रथ के माध्यम से घर-घर पहुँची प्रदेश की भजन लाल सरकार की उपलब्धियां; राजस्व मंत्री ने गिनाईं बिजली, पानी और सड़क की सौगातें


प्रतापगढ़/अरनोद। राजस्थान की यशस्वी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार के ऐतिहासिक एवं जनकल्याणकारी दो वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में विधानसभा क्षेत्र के अरनोद एवं गौतमेश्वर क्षेत्र में ‘विकास रथ’ का भव्य आगमन हुआ, विकास रथ को राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने हरी झंडी दिखाकर अरनोद उपखंड के लिए रवाना किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी गोपाल धाभाई ने बताया कि राजस्व मंत्री हेमंत मीणा के मार्गदर्शन में आयोजित इस यात्रा के दौरान ग्रामीणों को प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, सुशासन और विकास के नए आयामों से रूबरू करवाया गया।
बिजली, पानी और सड़क क्षेत्र में हुए ऐतिहासिक कार्य
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्व मंत्री हेमंत मीणा ने कहा कि पिछले दो वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं को सुदृढ़ किया गया है। उन्होंने विशेष रूप से बिजली, पानी और सड़क के क्षेत्र में हुए अभूतपूर्व विकास कार्यों का हवाला देते हुए बताया कि सुदूर गांवों तक सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है और निर्बाध बिजली व स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हम ‘नया राजस्थान’ बनाने की दिशा में निरंतर अग्रसर हैं।”
कैलेंडर एवं पत्रक वितरण से दी गई जानकारी
विकास रथ यात्रा के दौरान सरकार द्वारा पिछले 2 वर्षों में राजस्थान और विधानसभा क्षेत्र में किए गए ऐतिहासिक कार्यों पर आधारित विशेष कैलेंडर एवं पत्रक (लीफलेट्स) का वितरण किया गया। इन पत्रकों के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं और उनके लाभ लेने की प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
गौतमेश्वर से साखथली तक जनसंवाद यात्रा का शुभारंभ पावन तीर्थ गौतमेश्वर से हुआ जो लालगढ़ ओढ़ा, नागदेडा और कनाड होती हुई साखथली पहुँची। पूरी यात्रा के दौरान जनप्रतिनिधियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को आदरपूर्वक सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनके त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। इनकी रही गरिमय उपस्थिति इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ जिला महामंत्री एवं जिला विकास रथ प्रभारी रघु शर्मा जिला महामंत्री नरेंद्र गिरी गोस्वामी रवि जोशी जिला कोषाध्यक्ष मनीष कोठारी मंडल अध्यक्ष बालूराम डांगी महामंत्री कांतिलाल मीणा नगर मंडल अध्यक्ष ईश्वर चौधरी हिंगलाट सरपंच कारू लाल मीणा सरपंच प्रतिनिधि उदयलाल मीणा, पूर्व सरपंच नारायणलाल मीणा प्रेमलाल मीणा दिनेश डामोर विशाल जेन अरुण जैन सहित भारतीय जनता पार्टी के विभिन्न पदाधिकारी जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

ALSO READ -  मूंगाणा से लोदिया गांव जाने वाले मुख्य मार्ग पर विगत 6 महीने से हैंड पंप खराब पड़ा हुआ है

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *