प्रतापगढ़ शहर के वार्ड नंबर 8 के निवासियों ने आज नगर परिषद में लगे शिविर में जाकर पट्टे की बात कही
तालाप खेड़ा के वार्ड नंबर 8 की भाजपा पार्षद नारंगी मीणा ने नगर परिषद आयुक्त से कहा कि हम लोगों ने कई बार फाइलें जमा की है लेकिन हमें आज दिन तक पट्टे नहीं दिए गए सिर्फ कागजों में ही खाना पूर्ति की गई जिस संबंध आज पार्षद ने मीडिया को बताया कि हर बार शिविर लगते हैं लेकिन गरीबों के काम नहीं होते है कई समय से शिविर लगते आ रहे है परंतु गरीबों को आज दिन तक पट्टे नहीं दिए गए हैं तो आज पार्षद खुद अपने वार्ड के निवासियों को लेकर शिविर में अधिकारी को अवगत कराया ओर मौके पर आने का कहा तो अब क्या अधिकारी जाएंगे मौके पर ओर क्या गरीबों को पट्टे मिलेंगे या फिर शिविर में ही खानापूर्ति की जाएगी सरकार लाखों खर्च कर शिविर लगवाती है लेकिन गरीब वंचित रह जाते हैं
ब्यूरो चीफ अनिल जटिया
