कस्बा खाचरौद में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई 20 लाख रुपये के आभूषणो की चोरी का पुलिस द्वारा किया 10 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश।

कस्बा खाचरौद में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई 20 लाख रुपये के आभूषणो की चोरी का पुलिस द्वारा किया 10 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश।

उज्जैन

Shares

कस्बा खाचरौद में ज्वेलर्स की दुकान पर हुई 20 लाख रुपये के आभूषणो की चोरी का पुलिस द्वारा किया 10 घंटे के अंदर किया पर्दाफाश।

घटना में संलिप्त सभी बदमाश पुलिस के कब्जे में।

चोरी गऐ शत प्रतिशत माल मश्रुका के अतिरिक्त भी माल बरामद।

मुख्य आरोपी बच्चो के माध्यम से योजनाबद्ध ढंग से कराते हैं वारदात।

दिनांक 04.04.2024 को कस्बा खाचरौद में 20 लाख की चोरी सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री प्रदीप शर्मा के निर्देशानुसार, अति. पुलिस अधीक्षक श्री नितेश भार्गव के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस टीम का गठन किया गया। दिनांक 03.04.2024 व 04.04.2024 की मध्य रात्रि को कस्बा खाचरौद में मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का अज्ञात बदमाशों द्वारा शटर उचकाकर 20 लाख रुपये कीमत के सोने व चाँदी के आभूषणों की चोरी की घटना जिसका पुलिस टीम द्वारा मात्र 10 घंटे में खुलासा करते हुए चोरी गया शत प्रतिशत माल बरामद किया तथा घटना में संलिप्त 02 आरोपियों को गिरफ्तार कर 02 विधि विवादित बालकों को कस्टडी में लिया गया।

घटना का विवरण – दिनांक 04.04.2024 को रात्रि गश्त में तैनात पुलिस द्वारा कस्बा खाचरौद स्थित मन्नालाल माणकलाल ज्वेलर्स की दुकान का टूटा ताला देखकर संबंधित ज्वेलर्स को सूचना की जिस पर ज्वेलर्स महेन्द्र पिता माणकलाल नागदा जाति जैन उम्र 62 साल निवासी 24, अन्नपूर्णा मार्ग खाचरोद मौके पर उपस्थित हुए, दुकान के अंदर ज्वेलर्स द्वारा देखने पर ग्राहकों के गिरवी रखे चाँदी के आभूषण, चाँदी के नये आभूषण, सोने की अंगूठी, टाप्स, मंगलसूत्र, मुरकी आदि दुकान की तिजोरी में नहीं मिले कोई अज्ञात बदमाश दुकान का शटर उचकाकर तथा तिजोरी तोड़कर चाँदी के आभूषण कुल वजन 21 किलो 990 ग्राम कीमत 17,30,000 रुपये तथा सोना वजन करीब 28 ग्राम कीमत 1,95,000 रुपये कुल लगभग 20 लाख का सामन चोरी होना बताया जो थाना खाचरौद पर फरियादी की रिपोर्ट पर अप. क्र. 196/2024 धारा 457, 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ALSO READ -  महिला पटवारी को 8 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकडा

पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही– अपराध 21 लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी का होकर गंभीर प्रकृति का होने से वरिष्ठ अधिकारियों के उचित मार्गदर्शन में घटना की प्रत्येक एंगल से विवेचना प्रारंभ करते हुए पुलिस की एक टीम कस्बा खाचरौद एवं संदेहियों के कस्बा खाचरौद में आने जाने वाले मार्ग पर लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरे खंगालने में तथा दूसरी टीम कस्बा खाचरौद एवं आसपास सम्पत्ति संबंधी अपराधों में पूर्व में गिरफ्तार बदमाशों की धरपकड में तथा पुलिस की तीसरी टीम नागदा शहर के सम्पत्ति संबंधी अपराधों में संलिप्त बदमाशों की तलाश एवं धरपकड हेतु रवाना की गई। मौके पर फिगर प्रिंट, पुलिस डॉग स्काड एवं सायबर टीम से मौका मुआयना कराया गया। टीमों के संयुक्त प्रयास से घटना के संबंध में महत्वपूर्ण सूचनायें प्राप्त हुई तथा पुलिस को यह लीड मिली कि बदमाश घटना के बाद नागदा की ओर जाते दिखाई दिये, जिस पर नागदा के बदमाशों की धरपकड में लगी टीम को अलर्ट किया गया। स्थानीय मुखबिरी, पुलिस के सूत्र और सी.सी.टी.व्ही फुटेज के आधार पर संभावित संदेहियों की पहचान के सुराग प्राप्त हुयें। संभावित संदेहियों के घटना स्थल पर उपस्थिति के संबंध में पडताल करने पर विधि विवादित बालकों के नाम पते ज्ञात हुए जिनकी पतारसी उनके पते पर करते घर से फरार होना ज्ञात हुआ लगातार नजर रखते एवं तलाश करते एवं पूछताछ करने पर घटना में अन्य दो आरोपियों की संलिप्ता सामने आई। बदमाशों द्वारा कस्बा खाचरौद में दिन के समय में रैकी कर योजनाबद्ध तरीके से रात्रि में टामी से दुकान का शटर उचकाकर घटना को अंजाम दिया।

ALSO READ -  जनपद आलोट जिला रतलाम के सहायक लेखा अधिकारी (मनरेगा )श्री मनीष ललावत उम्र ५० साल को १५ हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाँथो पकड़ा

पुलिस टीम – एस.डी.ओ.पी. खाचरौद श्रीमती पुष्पा प्रजापत, थाना प्रभारी खाचरौद निरीक्षक अमित सारस्वत, उनि प्रतीक यादव सायबर सेल एवं टीम, उनि नानकराम पटेल, उनि शांतिलाल मोर्य, उनि संतोष सिंह यादव, सउनि हरीओम यादव, सउनि प्रकाश डाबर, सउनि भूपेन्द्र सिंह बैंस, प्रआर, प्रेम सभरवाल सायबर सेल, प्र.आर. 789 गोपाल चावला, प्र.आर. 942 विद्याशंकर प्रजापत.. प्रआर चा.उम्मेदरा प्र.आर. 1330 समरथ बलसोडा, आर. 469 संजय सिंह राणावत, आर. 1408 विशाल मेवाडा.. आर. 58 सौदागर जाट, आर. 921 कृष्णा वैरागी, आर. 1431 रवि बैरागी, आर. 1596 दीन दयाल धनगर, आर. 702 हेमेन्द्र सिंह राठौर, आर. 1780 दिनेश मुनिया, आर, 466 विजय मुनिया, आर.एस.एफ. योगेन्द्र, सैनिक सुनील सिंह सायबर सेल।

श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक महोदय उज्जैन द्वारा टीम को 20,000 रू का ईनाम देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़े – विक्रम व्यापार मेला उज्जैन की पहली गाड़ी रोड टैक्स में 50%छूट के साथ वाहन स्वामी को सुपुर्दगी में दी गई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *