संस्था तप्ती धुप में नंगे पैर घूमते बच्चों को राहत पहुंचाने चप्पल वितरित की।

Shares

संस्था तप्ती धुप में नंगे पैर घूमते बच्चों को राहत पहुंचाने चप्पल वितरित की।

नीमच। सामाजिक सेवा के तहत भव्य भानु सोशल वेळफेयर फाउंडेशन द्वारा एक सराहनीय पहल करते हुए गरीब व जरूरतमंद बच्चों को गर्मी से राहत दिलाने के उद्देश्य से चप्पल व बिस्किट वितरित किए गए। यह कार्यक्रम अटल बस्ती, दशहरा मैदान, क्रमांक2 मैदान व चोकन्ना बालाजी स्थित बस्ती में आयोजित किया गया, जहाँ बड़ी संख्या में बच्चों ने इसका लाभ उठाया।

संस्थान के सदस्यों ने बताया कि तेज गर्मी में नंगे पैर चलने वाले बच्चों को देखकर यह निर्णय लिया गया कि उन्हें चप्पल वितरित की जाए, जिससे वे सुरक्षित और आरामदायक ढंग से चल सकें। साथ ही, बच्चों को पोषण के उद्देश्य से बिस्किट भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने भी भागीदारी दिखाई और संस्थान की इस पहल की खूब सराहना की। संस्था के सदस्यों ने कहा कि संस्था भविष्य में भी इसी तरह के सामाजिक कार्य करती रहेगी और जरूरतमंदों की सहायता करते रहेगे।
उक्त अवसर पर संस्था के सदस्य भानुप्रिया बैरागी,हेमंत रावल, दीपक शर्मा,सत्यनारायण रावत, अनुष्का नरेला वह पुष्पांजलि चौरसिया उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े –कुकड़ेश्वर में श्री रामनवमी पर श्रद्धा और उल्लास के साथ निकली भव्य भगवा रैली

Shares
ALSO READ -  सिंगोली में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment