नगर परिषद निकाय की लिलाम की गई चाय की दुकान पर अवैध शराब बिक्री करते अधिकारी ने की कार्रवाई।

Shares

नगर परिषद निकाय की लिलाम की गई चाय की दुकान पर अवैध शराब बिक्री करते अधिकारी ने की कार्रवाई।

नगर परिषद द्वारा लिलाम की गई दुकान पर शराब बिक्री करते .एसडीएम नगर परिषद सीएमओ ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दुकान सील करते हुए ताला लगाया सीएमओ ने कहा निकाय की लिलाम दुकानों में अनुबंध की अवहेलना करने वालों के खिलाफ शक्ति से कार्रवाईकी जाएगी। पुनासा एसडीएम शिवम प्रजापति के निर्देशन में 28 फरवरी की रात को खुशबू चाय सेंटर पर (राजेश पूनम चंद यादव) अचानक किए गए निरीक्षण के दौरान दुकान में रखें फ्रिज में शराब की लगभग 13 बोतल एवं अन्य अवैध सामग्री के रूप में बिक्री करते हुए जब तक किया और पंचनामा बनाया गया नगर परिषद ओंकारेश्वर नगर परिषद सीएमओ मोनिका पारधी तहसीलदार एवं नगर परिषद का पूरा हमला मौजूद था नगर परिषद सीएमओ ने कहा कि नगर परिषद द्वारा नियमों के तहत ओंकारेश्वर में दुकानें दी गई है अनुबंध के तहत नियमों की आवहेलना करने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी एवं मुहिम चलाकर शक्ति से कार्रवाई करने का निर्देश राजस्व निरीक्षक को दिए गए आपको बता दें कि नगर परिषद में स्वर्गीय लोकेंसी है बस स्टैंड पर नगर परिषद ओंकारेश्वर कार्यालय के निकट स्थित दुकान पर पूर्व में भी अवैध शराब बिक्री करते हुए दुकान का पंचनामा बनाकर सिल की गई थी जो राजनीति के संरक्षण के चलते दुकान मालिक को समझाइश देने के बाद अधिकारियों ने ताला खोल दिया था उसके बावजूद फिर से शराब की इसी तरह दुकान पर एसडीएम द्वारा कार्रवाई के तहत जपती की गई
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर परिषद के पूर्व लेखपाल द्वारा नगर निकाय कार्यालय के सामने ली गई किराए की दुकान में अन्य दुकानदार द्वारा बड़ी मात्रा में गैस टंकियां रखी गई है जो बड़े हादसे का कारण बन सकती है इस और अधिकारी गंभीर नहीं है। जो अनुबंध की अवेहलना कर रहे हैं।

ओंकारेश्वर से मिश्रीलाल कोहरे

ये भी पढ़े – बजरंग बहादुर को ओंकारेश्वर से खंडवा एसडीएम की कमान।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment