जैन सोश्यल ग्रुप -नीमच युनीक के नये पदाधिकारियो का शपथ समारोह संपन्न

Shares

जैन सोश्यल ग्रुप -नीमच युनीक के नये पदाधिकारियो का शपथ समारोह संपन्न

नयागांव नीमच शहर के अग्रणी सोश्यल ग्रुप्स मे एक विशिष्ट पहचान रखने वाले जैन सोश्यल ग्रुप, नीमच युनीक के सत्र 2025-27 के लिए नये पदाधिकारियो का शपथ विधि समारोह जैन सोश्यल ग्रुप्स इंटरनेशनल फेडरेशन व मध्यप्रदेश रीजन के पदाधिकारियो की उपस्थिति के बीच स्थानीय मंगलम रेसोर्ट मे रखा गया I
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु श्री महावीर की तस्वीर पर मल्यापर्ण व दीप प्रज्वलन के साथ हुआ इस शुभ अवसर पर म. प्र. शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री व जावद विधायक श्री ओम प्रकाश जी सकलेचा, नीमच शहर की प्रथम नागरिक व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमति स्वाति- गौरव चोपड़ा जो स्वयं भी इस ग्रुप की दम्पति सदस्य है के साथ JSGIF मध्यप्रदेश रीजन चेयरमैन श्री राहुल जी चपड़ोद एवं पदाधिकारी के साथ फेडरेशन पदाधिकारियो व जैन सोश्यल ग्रुप के संस्थापक श्री दिलीप डुंगरवाल एवं टीम उपस्थिति में हुआ I
कार्यक्रम के अगले चरण में मंगलाचरण अमिता वया एवं रीना चोपड़ा व फेडरेशन सूत्र वाक्य का वाचन अक्षरा पिपाड़ा द्वारा किया गया एवं स्वागत गीत शालिनी पोरवाल द्वारा प्रस्तुत किया गया I सभी पधारे अथितियों,जैन सोश्यल ग्रुप – नीमच मैन, ग्रेटर, संस्कार, उड़ान,आगम, संगिनी- मैन, ग्रेटर, उड़ान व जावद, मनासा, कुकडेश्वर ग्रुप के सभी अध्यक्षो का माला से जोरदार स्वागत किया गया I
स्वागत पश्चात युनीक ग्रुप के संरक्षक श्री ज्ञानचंद जी डोसी की धर्मपत्नी व ग्रुप सदस्य श्री युनीक डोसी की माताजी श्रीमति शरद डोसी जिनका विगत दिनों निधन हो गया, उनको हॉल मे उपस्थित सभी लोगों ने मौन श्रद्धांजली दी गई I
इस के पश्चात युनीक ग्रुप के निवृतमान अध्यक्ष श्री राहुल खाबिया ने अपने कार्यकाल मे समाज सेवा व अन्य क्षेत्र मे युनीक ग्रुप द्वारा किये गये कार्यो की जानकारी दी, साथ ही निवृतमान सचिव श्री पंकज पटवा ने भी अपने विचार रखे व पूरे 2 वर्षो मे युनीक ग्रुप द्वारा किये गये छोटे बड़े 77 प्रोग्राम के बारे मे बताया I
अतिथि उदबोधन श्री ओम प्रकाश जी सकलेचा, श्रीमति स्वाति चोपड़ा, श्री जयंती लाल जी फाफरिया, श्री अभिषेक जी सेठिया, समाज सेवी श्री संतोष जी चोपड़ा के साथ रीजन चेयरमैन श्री राहुल जी चपड़ोद ने संबोधित किया व बंधुत्व से प्रेम, बंधुत्व से सेवा के लक्ष्य को लेकर नीमच शहर मे आगे कदम बढ़ाते जा रहे युनीक ग्रुप की जमकर तारीफ की I युनीक ग्रुप ने मात्र 13 वर्षो मे इस शिखर को हासिल किया है उद्बोधन पश्चात् शपथ अधिकारी श्री राहुल चपड़ोद ने युनीक ग्रुप की नवीन सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यो को शपथ दिलाने के साथ नये पदाधिकारी जिसमे सह-सचिव अंकित नपावलिया, सह- कोषाध्यक्ष अंकित वया, आदित्य मेहता , PRO ललित गदिया, विनोद नलवाया, उपाध्यक्ष गौरव चौहान, पंकज पटवा,हरीश डांगी व अंत मे अध्यक्ष अभिषेक चौधरी , सचिव रौनक दुग्गड व कोषाध्यक्ष राहुल वया को ग्रुप व फेडरेशन मे पूर्ण निष्ठा रखने के साथ पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई I

ALSO READ -  चीताखेड़ा पंचायत में बैठे गूंगे-बहरे और अंधे जनप्रतिनिधियों को आमजन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं, जनता परेशान हैं-भगत मांगरिया

युनीक ग्रुप के नये अध्यक्ष के रूप मे पद ग्रहण करने वाले श्री अभिषेक चौधरी ने अपने विचार रखते हुए आगामी दो वर्षीय कार्यकाल के विजन मे अपनी बात सदन के समक्ष रखी और यह कृत संकल्प लिया कि हमारा व हमारी संपूर्ण टीम का पूरा लक्ष्य ग्रुप को और ऊंचाइयों पर ले जाने का रहेगा I
अंत मे सचिवीय आभार श्री रोनक दुग्गड ने मानते हुए सभी अथितियों व ग्रुप सदस्यों को लजीज स्नेहभोज के लिए आमन्त्रित किया, कार्यक्रम के आयोजक गौरव छिंगावत, दीपेश लोढ़ा, ललित डूंगरवाल,सुनील कोठीफोडा,मनीष पीपाड़ा,विकास सहलोत, मनोज डूंगरवाल, सचिन जैन,नवीन पीपाड़ा,आदित्य मेहता,रोहित कोठारी, चर्चिल ओसवाल थे।ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बोड़ावत,गौरव लसोड़,विवेक पटवा,अतुल गांधी,आलोक सहलोत,रवि भामावत, अमित नाहर,कमलेश नलवाया,तन्मय डूंगरवाल,नवीन बंब, नीलेश नलवाया,रिंकेश सांभर आदि ने नई टीम का अभिनंदन किया।
इस संपूर्ण कार्यक्रम का सफल एवं सुचारू संचालन श्रीमति प्रियंका चौहान व ललित गदिया ने संयुक्त रूप से किया I

उपरोक्त जानकारी युनीक ग्रुप के नये अध्यक्ष अभिषेक चौधरी व सचिव रोनक दुग्गड द्वारा दी गई I

ये भी पढ़े –अष्टमी को मोडी माताजी आकर हजारो भक्तो ने माताजी एवं हवन के किए दर्शन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment