ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ एंव भाना इंडिया टीवी का नववर्ष मिलन समारोह उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ

ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ एंव भाना इंडिया टीवी का नववर्ष मिलन समारोह उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ

मंदसौर

Shares

ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ एंव भाना इंडिया टीवी का नववर्ष मिलन समारोह उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ

मंदसौर। नारायणगढ़ में ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ का नववर्ष मिलन समारोह उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में नीमच, मंदसौर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पत्रकार, जनप्रतिनिधि एवं संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संगठन के संस्थापक दिनेश दीक्षित ने कहा कि पत्रकार समाज की वास्तविक आवाज़ होते हैं और ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ पत्रकारों के हितों, सुरक्षा और अधिकारों के लिए पूरी मजबूती से संघर्ष कर रहा है। उन्होंने बताया कि संगठन की 19 प्रमुख मांगें राष्ट्रीय स्तर पर शासन के समक्ष रखी गई हैं, जिन पर लगातार प्रयास जारी हैं। इस अवसर पर राष्ट्रीय ऑडिटर विवेक श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव मुकेश तिवारी, गुरजीत सिंह, अजय कुमार एवं वीरेंद्र जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विशेष अतिथि सांसद प्रतिनिधि अरविंद पाटीदार ने कहा कि पत्रकार अनेक जोखिमों और चुनौतियों के बीच समाज तक सच्ची जानकारी पहुंचाते हैं, इसलिए शासन और समाज दोनों को पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए गंभीर होना चाहिए। प्रदेश अध्यक्ष असंगठित कामगार रणजीत सिंह शक्तावत ने पत्रकारों की आत्मरक्षा एवं शासन की योजनाओं का लाभ पत्रकार समुदाय तक पहुंचाने की आवश्यकता पर जोर दिया। मंडल अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय एवं पूर्व मंडल अध्यक्ष जितेंद्र जाट पूर्व मंडी अध्यक्ष सुरेश जी रूपरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज सूचना और तकनीक के इस युग में कोई भी घटना छुपी नहीं रह पाती। चाहे राजनीतिक कार्यक्रम हो, सामाजिक आयोजन हो या किसी क्षेत्र में अचानक कोई घटना घटित हो जाए कृ पत्रकार तत्काल इसकी रिपोर्ट हमारे मोबाइल, व्हाट्सएप और सोशल मीडिया के माध्यम से पहुंचा देते हैं। हम कुछ ही मिनटों में देख लेते हैं कि किस स्थान पर क्या घटना हुई, कितना नुकसान हुआ, कौन-कौन प्रभावित हुए और संबंधित लोगों के नाम क्या हैं। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता आज समाज का वह दर्पण बन चुकी है जिससे हर व्यक्ति सीधे-सीधे जुड़ा हुआ है और यही कारण है कि पत्रकार की जिम्मेदारी भी अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इसी क्रम में मनोज भागरिया, सुरेश रूपरा, दिया गोयल, ममता कुंवर जय राज सिंह चौहान मंडल मोर्चा अध्यक्ष बाबूलाल ढाका , निडर सेवा संस्थान अध्यक्ष शहजाद हुसैन,सहित अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। समारोह में बड़ी संख्या में पत्रकारों की उपस्थिति रही, जिनमें ऋषभ दक, निखिल चरेड़, बाबूलाल चौधरी, पंकज जैन, निखिल सोनी, रवि पोरवाल, बंसीदास बैरागी एवं मुकेश बैरागी प्रमुख रूप से शामिल रहे। कार्यक्रम का आयोजन मुकेश धनगर एवं महेश मरेठा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पूजा-अर्चना से हुई, इसके बाद अतिथियों को सम्मान पत्र, शील्ड एवं सदस्यता कार्ड प्रदान किए गए।  अतिथियों एवं पत्रकारों का स्वागत मुकेश भाना, रामप्रसाद राठौर, महेश मराठा,मुकेश बैरागी मुकेश जी धनगर एवं निलेश शर्मा सहित संघ के सदस्यों द्वारा किया गया। ऑल इंडिया पत्रकार एकता संघ के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रजापति मल्हारगढ़ ने आभार व्यक्त किया। मंदसौर, नीमच ,इंदौर, उज्जैन ,पीथमपुर, कानपुर, उत्तर प्रदेश ,सहित व आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे और संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए ।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *