कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्री दिलीपसिंह गुर्जर 28 को मंदसौर आगमन

Shares

कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार श्री दिलीपसिंह गुर्जर 28 को मंदसौर आगमन,

बाबा श्री पशुपतिनाथजी के दर्शन करेगें, वाहन रैली के उपरांत कार्यकर्ता सम्मेलन में करेगे भागीदारी,

लोकसभा चुनाव कार्यालय का भी होगा शुभारंभ,

मंदसौर। आगामी 28 मार्च को मंदसौर-नीमच-जावरा लोकसभा क्षेत्र के कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी एवं पूर्व विधायक श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर का मंदसौर आगमन होगा। श्री गुर्जर प्रातः 11 बजे भूतभावन भगवान श्री पशुपतिनाथजी के दर्शन एवं पूजन उपरांत चुनावी अभियान का श्रीगणेश करेगे। इसके पश्चात श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर वाहन रैली के रूप में श्री पशुपतिनाथजी शिवना पुलिया होते हुये प्रतापगढ पुलिया, मंडी गेट, सदर बाजार, कालिदास मार्ग, नेहरू बस स्टेण्ड, कालाखेत होते हुये गांधी चैराहा पहुुंचेगे। गांधी चैराहे पर श्री तलाई वाले बालाजी मंदिर पर दर्शन पश्चात गांधी चैराहा पर जिला कांग्रेस कार्यालय के समक्ष विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में भागीदारी करेगें इस दौरान श्री गुर्जर, एवं अन्य वरिष्ठ कांग्रेसजनो द्वारा लोकसभा चुनाव कार्यालय का भी शुभारंभ किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेतागण भी उनके साथ सहभागीता करेगे।
       अतः मंदसौर जिले के समस्त जिला कांग्रेस पदाधिकारियो मोर्चा, विभाग, प्रकोष्ठो के पदाधिकारियो, ब्लाॅक कांग्रेस एवं मंडलम, सेक्टर के पदाधिकारियो, कांग्रेस जनप्रतिनिधियो, पूर्व जनप्रतिनिधियो के साथ ही आम कांग्रेसजनो से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में आयोजन में भागीदारी कर कांग्रेस प्रत्याशी श्री दिलीपसिंहजी गुर्जर की आत्मीय भाव से आगवानी कर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को विजय बनाने का संकल्प ले।

ये भी पढ़े – कर्तव्यनिष्ठा, इमानदारी कि मिसाल, शिक्षक गिरधारीलाल भावसार, 31 मार्च को हो रहे हैं सेवानिवृत्त

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment