वीर पुत्रम जयम् की बैठक संपन्न

वीर पुत्रम जयम् की बैठक संपन्न

मंदसौर

Shares

वीर पुत्रम जयम् की बैठक संपन्न

महावीर जयंती शब्द के स्थान पर महावीर जन्मकल्याणक शब्द का उपयोग किया जायें प्रस्ताव हुआ पारित

मंदसौर। सकल जैन समाज वीर पुत्र जयम् की कोर समिति ने प्रस्ताव  पारित करते हुए कहा है कि तीर्थकर भी महावीर देव के जन्मदिवस को जयंती शब्द से सम्बोधित नहीं किया जावे, बल्कि, जैन आगमनों के मत व जैन शास्त्रों के प्रावधान अनुसार इस दिवस के लिये श्री तीर्थंकर महावीर जन्मकल्याणक दिवस  शब्दावली का प्रयोग किया जावे। जयंती शब्द को धार्मिक दृष्टि से नकारा हुआ है तथा यह असम्मानजनक है। अतएव केन्द्र तथा राज्य सरकारों से पुरजोर आग्रह कि उनके द्वारा प्रकाशित कैलेण्डरों, अवकाश सूचियों एवं त्यौहार घोषणाओं में जन्मकल्याणक शब्द को ही उपयोग लाया जाए। अन्य निजी एवं शासकीय एजेंसियों, औद्योगिक व व्यावसायिक प्रतिष्ठानों, प्रकाशनों, प्रचार के माध्यमों, इलेक्ट्रॉनिक – प्रिंटेड, सोशल मीडिया से आग्रह किया गया है कि वे सही शब्दों का उपयोग कर जैन समाज की भावना का सम्मान करे। इसके लिए शासकीय एजेंसियों तथा जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन भी सकल जैन समाज द्वारा दिए जायेंगें। बैठक में संगठन के संयोजक मण्डल के कार्यक्षेत्र एवं दायित्वों का निर्धारण किया गया। बैठक भगवान महावीर सागर के स्वरूप तथा विकास पर लम्बी चर्चा की जिसमें क्षेत्रीय विधायक श्री विपिन जैन ने आश्वासन दिया कि  उक्त क्षेत्र का नाम महावीरपुरम नामकरण, महावीर सागर तक पहुँचने के लिए सड़क का निर्माण आदि सम्बन्धी जैन समाज की मांगो पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में वर्तमान में संगठन के दस संयोजकों की कार्ययोजनाओं का निर्धारण किया है। इनके द्वारा शीघ्र ही अपने स्तर के लिए समितियों का गठन किया जाएगा एवं कार्यक्रम प्रारम्भ किए जाएंगे। श्री महावीर जन्म कल्याणक दिवस के दिन भी महावीर सागर पर प्रतीकात्मक कार्यक्रम आयोजित करने पर भी विचार विमर्श हुआ। बैठक का संचालन महासचिव श्री अक्षय मारु ने किया। प्रमुख महानुभावों ने विचार वयकत करते हुए अपने सुझाव दिए। विचार विमर्श में विधायक एवं वीरपुत्र जयम के सृजन तथा विकास संरक्षक श्री विपिन जैन, उपसंरक्षक श्री मुकेश सिंघई, संप्रेरक श्री सुरेन्द्र लोढा, संवाहक भी प्रदीप कीमती, श्री राजमल गर्ग, श्री दिलीप लोटो, तथा पदाधिकारी श्री प्रवीण राठौड़, श्री जयकुमार बड़जात्या, श्री संजय मुरडिया, श्री अरविन्द मेहता श्री अक्षय मारू,श्री सिद्धार्थ पामेचा, श्री  विकास भण्डारी, श्री महावीर जैन पत्रकार, श्री विजयेन्द्र फाफरिया पत्रकार, श्री मनसुखलाल मारवाडी, श्री गोपी अग्रवाल, श्री पिंकेश चौरड़िया, श्री प्रतिक चण्डालिया, श्री प्रताप कोठारी, श्री मनोहर नाहटा आदि ने भाग लिया।
प्रवक्ता श्री विजयेन्द्र फाफरिया ने बताया कि इस बैठक ने सफलतापूर्वक नई उपलब्धियो की ओर कदम बढ़ाए हैं तथा समाज विकास के लिए नई स्फूर्ति का संचार किया है।

ALSO READ -  सुवासरा में आर्ट ऑफ लिविंग कर्मयोगा द्वारा महिला हैप्पीनेस प्रोग्राम और बच्चों के लिए मेधा योग शिविर संपन्न

ये भी पढ़े – बाउन्ड्रीवाल फर्नीचर आरओ ल्रगवाने से विद्यालय का होगा सम्पूर्ण विकास – श्री पारीख

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *