दिनांक 3 नवम्बर को सकल मेघवाल पंच अरनोद मंदिर की बैठक सम्पन्न हुई

Shares

दिनांक 3 नवम्बर को सकल मेघवाल पंच अरनोद मंदिर की बैठक सम्पन्न हुई

अरनोद बैठक में सर्व प्रथम समाज के वरिष्ठ जनो द्वारा गुरु रविदास जी ओर भगवान की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया उसके बाद बैठक शुरू हुई जिसमें मंच संचालन दिलीप रैदास ने ओर कांतिलाल जी ने किया बैठक में पिछला लिखा जोखा लिया गया आय व्यय का ब्यौरा दिया गया एवं जो धन राशि समाज जनो को बांटी गई थी वो इकट्ठी की गई जो राशि हुई 808000 आठ लाख आठ हजार हुई इस राशि को 108 लोगो में वितरित की गई छह माह के लिए एवं आगे के लिए सभी पंचों द्वारा निर्णय लिया गया कि मन्दिर में सभी मूर्तियां नई लगाई जाएगी एवं साथ ही रविदास जी महाराज की बड़ी मूर्ति लगाई जाएगी एवं प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी आने वाली रविदास जयंती पर जिसके लिए सर्वसम्मति से 500 रूपये प्रति घर उगाई रखी गई है अरनोद मंदिर के 14 गांवों से जिसमें कई लोगों ने चंदा भी दिया एवं समाज के लोगों द्वारा समाजिक कार्यक्रम में जो भी राशि मंदिर के नाम की आती हे उन्हें लिखित रूप से रसीद के माध्यम से हिसाब लिया जाएगा और कई लोगों ने समाज के लिए अच्छी बात रखी कि किस तरह से हमारे समाज का उत्थान हो एवं कुरीतियों पर लगाम लगाया जाए इस पर जोर दिया गया मंदिर कमेटी सदस्य में दिलीप जी खागुड़ा देवेंद्र मेघवाल भानु प्रताप बामणिया कांतिलाल जी कनाड प्रभुलाल जी रिछा अंबालाल जी धमनियां रूगनाथ जी कमलवा गोविंद जी कमलवा सीताराम जी खागुड़ा पूनमचंद जी नौगांवा मनोहर जी पडुनी अमृतलाल जी कौड़ीनेरा शंकर जी उच्वनीय रामचंद्र जी जाजली गणपत जी बेड़मा राजाराम जी नागदेड़ा बालू जी विरावली समरथ की बनेडिया कैलाश जी चाचा खेड़ी सालग्राम जी मंडावरा कैलाश जी कनाड दिलीप जी वार्ड पंच शांतिलाल जी वार्ड पंच इन सब लोगों ने बैठक में अहम भूमिका निभाई बैठक में जिम्मेदारी के साथ अंत में कांतिलाल द्वारा सभी को केले वितरित किए गए

ALSO READ -  प्रतापगढ़ टांक परिवार की और से दो दिवसीय सती माता प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment