तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर अंतर्गत मोरटक्का में भारतीय किसान संघ के 30 सूत्रीय सदस्यों की बैठक भैया राम मौर्य के सानिध्य में संपन्न
तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थ नगरी ओंकारेश्वर समीप मोरटक्का राजराजेश्वरी मंदिर में भारतीय किसान संघ के प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह, खंडवा जिला अध्यक्ष राधे श्याम चाचरिया के सानिध्य एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भैया राम के निर्देशन में आठ राज्यों के 30 सूत्रीय सदस्यों की मीटिंग में किसानों की समस्या और जल आयाम के विषय में पर चर्चा की गई जिसके अंतर्गत अखिल भारतीय जल आयाम राष्ट्रीय प्रमुख भारतीय किसान संघ भैया राम मौर्य ने ओंकारेश्वर के संवाददाता देवेंद्र चौकसे एवं प्रदीप ठाकुर के साथ चर्चा में कहा कि यह मीटिंग इस विषय पर रखी गई है कि हम कैसे जल के गिरते हुए स्तर को ऊपर उठा सकते हैं , जल के चिंतन के विषय पर यह बैठक रखी गई, यह जो क्रांति फैलाई जा रही है कि अगला विश्व युद्ध जल के लिए होगा हम यह क्रांति नहीं आने देना चाहते, किसान के विषय में हम लोगों का नारा यही है कि ‘गांव का पानी गांव में खेत का पानी खेत में’ अगर हम पानी रोक लेंगे तो बाहर से कहीं तबाही नहीं होगी, और जो सूखा क्षेत्र है वह भी सुख नहीं रहेगा, जो भी आधुनिक खाद्य आ रहा है उसमें किसान पूरी तरह विनाश की ओर जा रहा है, किसने की और कृषि की जो जीवाश्म उसे ठीक करने के लिए जैविक कृषि को अपनाएंगे, मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों में किसानों के खेतों में जो नहरे बनी है जिससे खेती में रिसाव होता है और भूमि दलदल हो जाते हैं तो उसके लिए जो रिसाव का पानी है वह खेतों में ना जाकर नीचे जमीन की गहराई में जाए ऐसा प्रयास करेंगे, यह बैठक का उद्देश्य ही है कि पानी बचाओ के संबंध में हम जन जागरूकता फैलाएं।
मध्य प्रदेश क्षेत्रीय संगठन मंत्री महेश चौधरी ने कहा किसान संघ का मानना है देश में जितना भी जल है उसे पर सबसे पहला अधिकार पीने के लिए है दूसरा अधिकार कृषि के लिए है तीसरा अधिकार उद्योग के लिए और चौथा अधिकार आम जनमानस के लिए इसलिए उपलब्ध जल का इस प्रकार इस्तेमाल किया जाना चाहिए, इस धरातल पर 97 प्रतिशत जल है परंतु वह पीने योग्य नहीं, अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए वर्षों से ही पानी आता है, भारतीय किसान संघ प्रतिवर्ष लाखों पौधे लगता है और उनका पालन पोषण भी करता है, वर्तमान में हमारा संघ जो भी सतेह जल है तालाब कुआ झरना इनका संरक्षण करते हुए वर्षा जल को संचित करने का कार्य करता है, हमारे संग का उद्देश्य की जल को बचाना है एवं जन जागरूकता फैलाना है।
इस बैठक में अखिल भारतीय जल आयाम राष्ट्रीय प्रमुख भारतीय किसान संघ भैया राम मौर्य, काशी कार्यकारी अध्यक्ष रामभरोस बसोडिया, मध्य क्षेत्र संगठन मंत्री महेश चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष कमल सिंह, अंजना प्रांत संगठन मंत्री आयुष माहेश्वरी, प्रांत महामंत्री रमेश डांगी, प्रांत उपाध्यक्ष दयाराम पाटीदार, रेवाराम सेठ, रेड्डी तेलंगाना , गुरुनाथ कर्नाटक, भीम भाई पटेल, खंडवा जिला अध्यक्ष राधेश्याम चाचरिया, सदाशिव पाटीदार, ताराचंद पाटीदार, कोमल पटेल, सुभाष यादव, बसंत शाहिद आठ प्रति के प्रतिनिधि इस बैठक में उपस्थित थे।
तथा मीटिंग के पश्चात सभी सदस्यों ने नर्मदा स्थान तथा भगवान ज्योतिर्लिंग ओंकारेश्वर ममलेश्वर के दर्शन तथा सैलानी टापू का नोका विहार करके आनंद लिया तथा मां नर्मदा से और भगवान शिव शंकर से लगातार देश की उन्नति विकास और किसानों का कल्याण हो इन भावनाओं के साथ भगवान का आशीर्वाद लिया तथा इस कार्यक्रम के लिए खंडवा जिला किसान अध्यक्ष राधेश्याम चाचरिया ने आभार माना, दर्शन के दौरान ओंकारेश्वर के पत्रकार संघ उपाध्यक्ष देवेंद्र चौकसे तथा सहसचिव प्रदीप ठाकुर तीर्थ नगरी का महत्व एवं भौगोलिक स्थिति को समझाया।
ओंकारेश्वर मांधाता से आकाश शुक्ला की रिपोर्ट
ये भी पढ़े – खंडवा में भाई-भाई के बीच हुआ विवाद…लोहे की घन से पीटकर भाई ने की भाई हत्या…जांच में जुटी पुलिस