कलश यात्रा में देवताओं का भ्रमण हुआ आज भजन संध्या होगी।

Shares

कलश यात्रा में देवताओं का भ्रमण हुआ आज भजन संध्या होगी।

अठाना स्थानीय नगर के राधे नगर वार्ड में स्थित रेंगर मोहल्ला निवासियों रेंगर समाज द्वारा मोहल्ले में बाबा रामदेव जी महाराज एवं शिव-परिवार की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया गया है। गुरुवार को नगर में अन्नापूर्णा माता मंदिर से कलशयात्रा एवं देवताओं की प्रतिमाओं को नगर भ्रमण कराया गया। ढोल नगाड़े डीजे पर थिरकते हुए स्त्री पुरुष हर उम्र के नागरिक डेढ़ किलोमीटर पैदल नाचते गाते हुए उत्साहित होकर धार्मिक यात्रा निकाली गई। मंदिर पहुंच कर देवताओं की पुजा अर्चना की गई। रात्रि में बाबा रामदेव जी की कथा पं रामनारायण नाथ जी महाराज ने कथा श्रवण कराया गया। आज शुक्रवार 2 मई को प्रतिमाओं की मंत्रोच्चार करते हुए पं दिलखुश नागदा द्वारा जलाअभिषेक पुजन स्नान कराया जाएगा । दिन में धार्मिक यज्ञ अनुष्ठान किया जाएगा । रात्रि में जागरण भजन संध्या होगी। कल शनिवार 3 मई को दोपहर 12 बजकर पांच मिनट पर बाबा रामदेव जी एवं शिव-परिवार प्रतिमाओं को स्थापित प्राण-प्रतिष्ठा विधि विधान पूर्वक किया जाएगा। पूर्णाहुति के पश्चात महाप्रसादी का आयोजन होगा । इसी तरह उक्त तीन दिवसीय धार्मिक आयोजन सम्पन्न होगा । मंदिर पर महिलाओं द्वारा मंगल गीत गाए गए आकर्षक विद्युत डेकोरेशन किया गया इस धार्मिक आयोजन को लेकर पूरे रेगर मोहल्ला राधे नगर सहित अन्य वार्डों के नागरिकों में उत्साह उमंग का वातावरण धर्ममय में बना हुआ है ।

ये भी पढ़े – कुकड़ेश्वर में भगवान परशुराम जयंती पर निकला भव्य चल समारोह, नगर में उमड़ा श्रद्धा और उत्साह का सैलाब

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment