नीमच दीपावली पर्व को लेकर शहर में पटाखा बाजार सजने लगा है। विधानसभा चुनाव के कारण लाइसेंस आवंटन की प्रक्रिया कुछ प्रभावित हुई है, वहीं बाजार कहां लगेगा इसे लेकर भी शुरू में असमंजस की स्थिति थी। तय हुआ कि इस बार भी गायत्री मंदिर रोड स्थित शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-2 नीमच कैंट के खेल मैदान में ही लगाया जाएगा। इसके बाद गुरुवार शाम से परिसर में अस्थायी दुकानें बनाने का काम शुरू हुआ। दूसरी तरफ 5 नवंबर तक लाइसेंस जारी के कारण 6 नवंबर से ही मैदान में लॉटरी सिस्टम से दुकान आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। हर साल दो से तीन दिन पहले ही लाइसेंस जारी होने के बाद अन्य प्रक्रिया पूर्ण हो जाती थी।
विधानसभा चुनाव ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है, दूसरी तरफ दीपावली के त्योहार को देखते हुए बाजारों में भीड़-भाड़ दिखने लगी है। अब तक प्रशासन चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया में लगा था। गुरुवार को नाम वापसी होने के साथ उम्मीदवारों को चुनाव चिह्न आवंटन के बाद अब कुछ राहत है। ऐसे में
हमारी तरफ से तैयारी है
गायत्री मंदिर रोड स्थित शासकीय बालक हायर सेकंडरी स्कूल क्रमांक-2 में पटाखा बाजार के लिए तैयार करते अस्थायी दुकानें ।
एसडीएम कार्यालय द्वारा अस्थायी पटाखा दुकानें लगाने के लिए लाइसेंस देने की प्रक्रिया में जुट गया है। इस साल भी नीमच शहर के साथ जीरन व चीताखेड़ा में पटाखा की अस्थायी दुकान लगाने के लिए लाइसेंस जारी किए जाएंगे। शुक्रवार को करीब 157 आवेदनों की प्रारंभिक जांच के बाद शाम तक पुलिस वेरीफिकेशन के लिए लिस्ट भेजी गई है। इसमें करीब 120 नीमच शहर के लिए आवेदन है, शेष जीरन व चीताखेड़ा के हैं।