उपरेड़ा में सीसी सड़क को निर्माण कंपनी ने खोदा, पाईप डाले फिर खुला छोड़ दिया।
वाहन चालकों के साथ आमलोगों को परेशानी।
सरवानियां महाराज। चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध से नीमच जिले में 1 लाख 97 हजार नल उपभोक्ताओं को पेयजल आपूर्ति की जायेगी। इस हेतु मध्यप्रदेश शासन एमपी के जल निगम के माध्यम से जिले के 646 गांवों में करीब 14 सो करोड़ रुपए खर्च कर पेयजलापूर्ति के लिए काम कर रहा है। लेकिन योजना की निर्माण कंपनी की लापरवाही के कारण कई गांवों में कंपनी ने लाईन खोद कर पाईप लाइन डाल कर ऐसे ही छोड़ दिया है जिसके कारण रहवासियों और वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ऐसा ही मामला जावद जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत उपरोड़ा में सामने आया है। बताते हैं निर्माण कंपनी ने लाईन डालने के लिए जावद सरवानियां महाराज सीसी सड़क को खोदकर पाईप लाईन तो डाली गई लेकिन इसको पुनः फिलिंग नहीं किया गया जिसके कारण रहवासियों को और वाहन चालकों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। समय रहते इस लाईन पर आरसीसी नहीं की गई तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है। इसी प्रकार गांव में और भी जगह लाईन डालने के बाद ऐसे ही छोड़ दिया है जो आमजनों के लिए परेशानी भरा है। जनपद पंचायत जावद के वार्ड क्रमांक 20 की जनपद सदस्य श्रीमती ज्योति जगदीश मालवीय ने बताया कि कई दिनों से मुख्य सड़क पर लाईन खोद कर छोड़ दिया है जिसके कारण आमजनों को परेशानी भुगतानी पड़ रही है। वहीं गांव में और जगह भी ऐसे ही हालात हैं। सरपंच रामकिशन भील ने अपने प्रतिनिधि के माध्यम से बताया कि स्कूल की तरफ़ की लाईन और मुख्य सड़क पर खुदी लाईन को लेकर कई बार कंपनी के साईड इंचार्ज को अवगत कराया लेकिन आज कल आज कल कर रहे हैं। मामले में लाईन फिलिंग ठेकेदार श्रवण माली सावन ने बताया कि कंपनी से प्रापर तरीके से सामग्री प्राप्त नहीं हो रही थी तथा फ्लोरी मशीन की कंपनी में अन्यत्र आवश्यकता के चलते काम रुका हुआ है । शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कर व्यवस्था ठीक कर दी जाएगी।
समस्या है तो शीघ्र निर्माण कार्य शुरू कर देंगे
उपरेड़ा में मुख्य सीसी सड़क पर लाईन फिलिंग का काम शीघ्र शुरू कर, गांव में पेयजल लाइन से संबंधित कार्य में तेजी लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। आधे से ज्यादा काम किया जा चुका है। लोगों को समस्या नहीं आने देंगे।
” राहुल सिंह, निर्माण कंपनी साईड इंचार्ज इंजिनियर।
ये भी पढ़े – ग्राम नेवड़ में कड़कड़ाती बिजली से आम का पेड़ क्षतिग्रस्त।