मल्हारगढ़ के नरेश खाटू श्याम के दिव्य दर्शन हेतु चीताखेड़ा से जत्था पैदल हुआ रवाना

Shares

मल्हारगढ़ के नरेश खाटू श्याम के दिव्य दर्शन हेतु चीताखेड़ा से जत्था पैदल हुआ रवाना

चीताखेड़ा – तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओंना……., आ गया हूं मैं सारी दुनिया दारी छोड़ के लेने आजा खाटू वाले रिंगस के उस मोड़ पे………, खाटू वाले श्याम तेरी शरण में आ गयों…….., आदि डीजे साउण्ड पर खाटूश्यामजी के मधुर भजनों पर नाचते झुमते हुए जया एकादशी ग्यारस के उपलक्ष में मल्हारगढ़ के नरेश हारे का सहारा बाबा खाटू नरेश के दिव्य दर्शन के लिए क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना लेकर चीताखेड़ा से शनिवार को सुबह 10 बजे माली मौहल्ले में स्थित शिव मंदिर से खाटू श्याम के दिवानों का एक जत्था पैदल रवाना हुआ।
डीजे साउण्ड पर श्याम भजनों व ढोल ढमाकों के साथ खाटू श्याम के जयकारों के साथ नाचते झूमते हुए श्री श्याम के जयकारों के साथ हारे के सहारे खाटू नरेश अलौकिक दरबार तक पैदल यात्रा प्रारम्भ हुई। पैदल यात्रा में बच्चे, बुजुर्ग, युवा पीढ़ी हर उम्र के बड़ी संख्या में महिला शामिल हुए। जगह-जगह खाटू नरेश के दिवानों का किसी ने तिलक लगाकर तो किसी ने माला पहनाकर तो किसी ने फूल बरसाकर स्वागत किया। खाटू श्याम के पैदल यात्रियों दिवानों के लिए मल्हारगढ़ तक गांव-गांव जगह-जगह किसी ने चाय तो किसी ने स्वल्पाहार तो किसी ने खीर तो किसी ने भोजन की स्टाइलें लगाकर पैदल यात्रियों का उत्साह वर्धन कर पूण्य अर्जित किया। खाटू श्याम के दिवाने पैदल यात्रियों का जत्था शाम 5 बजे मल्हारगढ़ नरेश खाटू श्याम के अलौकिक दिव्य दरबार में पहुंचे सभी ने बारी-बारी से खाटू नरेश के दिव्य दर्शन कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि एवं परिवार में खुशहाली बनी रहने हेतु कामना की।

ये भी पढ़े – एसडीएम जावद द्वारा आकस्मिक निरीक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment