प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों के धरपकड

Shares

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशानुसार चलाये जा रहे वांछित अपराधियों के धरपकड, अभियान के तहत भागचंद मीणा अति. पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ एवं श्योराजमल मीना उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ़ के मार्गदर्शन में थानाधिकारी प्रतापगढ श्री भगवानलाल पुनि० की टीम द्वारा थाना प्रतापगढ़ के प्रकरण संख्या 28/2024 धारा अपराध 457, 380 भादस में अज्ञात अभियुक्तगण को नामजद कर अभियुक्त जसपाल उर्फ भोला पिता प्रभुलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी नई आबादी जहाजपुर थाना प्रतापगढ़ राहुल पिता भागीरथ मीणा उम्र 24 साल निवासी नई आबादी उचवानीया थाना अरनोद को आज दिनांक 07.02.2024 को गिरफतार कर प्रकरण हाजा का माल मसरूका 02 पंखे बरामद कर अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया घटना का विवरण दिनांक 17.01.2024 को थाना प्रतापगढ पर प्रार्थी दिपेश पिता अशोक जी कुनिया उम्र 36 साल निवासी लौहार गली प्रतापगढ थाना ने प्रकरण दर्ज करवाया कि जैन समाज की दशहरा मैदान के पास कुण्डलपुर नाम से भवन बना होकर वहा पर एक कार्यालय बना हुआ है आज सुबह मै कार्यालय पर गया तो देखा कि कार्यालय की छत पर लगे 04 पंखे व कमरे की खिडकीयो के पर्दे कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर लेकर चले गये। वगैरा पर प्रकरण संख्या 28/2024 धारा अपराध 457, 380 भादस में दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया टीम द्वारा की गई कार्यवाही दौराने अनुसंधान थानाधिकारी भगवानलाल पुनि० की टीम द्वारा अज्ञात अभियुक्तगण को नामजद कर अभियुक्त गोपाल मीणा निवासी गंधेर लालुराम मीणा निवासी डोराना कन्हैयालाल उर्फ काना नाई निवासी गंधेर को दिनांक 21.01.2024 को गिरफतार कर प्रकरण हाजा का माल मसरूका 04 पंखे मय परदे बरामद कर अभियुक्तगणों को न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया था उक्त मामले में अभियुक्तगण भोला पिता प्रभु लाल मीणा निवासी जहाजपुर थाना प्रतापगढ़ राहुल पिता भागीरथ मीणा निवासी उच्चवानिया थाना अरनोद वांछित होकर अपनी सकुनत से रूपोश चल रहे थे। जिस पर जसपाल उर्फ भोला पिता प्रभुलाल मीणा उम्र 22 साल निवासी नई आबादी जहाजपुर थाना प्रतापगढ़, राहुल पिता भागीरथ मीणा उम्र 24 साल निवासी नई आबादी उचवानीया थाना अरनोद को आज दिनांक 07.02.2024 को गिरफ्तार किया,

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – चलाये जा रहे वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान में वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment