पहले से परेशान किसानों को उपज के लागत मूल्य भी नही मिल रहे है

Shares

पहले से परेशान किसानों को उपज के लागत मूल्य भी नही मिल रहे है

किसान हित मे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को तत्काल लागू करे – अनिल शर्मा

मल्हारगढ़ । किसानों को उपज के वाजिब दाम नही मिलने से पहले से परेशान किसानो को मुनाफा तो दूर लागत मूल्य भी नही मिल रहा है इससे किसान आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है।
सोमवार मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कृषि उपज मंडी में पहुंचकर प्याज सहित अन्य उपज बेचने आये किसानों से चर्चा की माल्या डिगाव के किसान गौतमलाल चन्द्रवँशी ने बताया कि मैने आधा बीघा में प्याज की फसल बोई थी पर वाजिब दाम नही मिल रहे है इतनी तो मेहनत ही लग जाती है खेती किसानी अब घाटे का सौदा साबित होरही है।
बूढ़ा के किसान रईस खान ने बताया कि सबसे ज्यादा संकट में आज अन्नदाता किसान है महंगा खाद,बीज,कीटनाशक निदाई,गुड़ाई के बाद भी किसानों को फसल को लेकर कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कभी मौसम साथ नही देता है तो कभी प्राक्रतिक आपदा का भी दंश झेलना पड़ता है।महंगाई भी चरम पर है घर परिवार चलाने में कठिनाई होरही है।

किसान हित मे स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हो

मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा दुःखी एवं परेशान अगर कोई है तो वह है किसान,अगर मोदी सरकार किसान हित मे स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशों को तत्काल लागू करे ताकि किसानों को उनकी उपज के वाजिब दाम मिल सके।शर्मा ने कहा कि किसानों की उपज आज ओने पोने दामो में बिक रही है कांग्रेस लगातार किसानों की लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक लड़ रही है और जब तक किसानों को उनका हक अधिकार नही मिल जाता तब तक धरने, ज्ञापन,व अन्य आंदोलनों के माध्यम से लड़ाई जारी रखेगी।
इस मोके पर ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल मुलासिया,मंडलम अध्यक्ष किशोर उणियारा, दिनेश गुप्ता काचरिया सहित कई किसान मौजूद थे।

ALSO READ -  श्री सांवरिया गौशाला कुचडोद में मीडिया साथियों ने गौ माता को कराया गुड़ का आहार

ये भी पढ़े – पंछी बचाओ अभियान ने रक्तवीरों का किया भव्य सम्मान समारोह

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment