प्रशासन ने गौशाला की भूमि करवाई अतिक्रमण मुक्‍त

Shares

प्रशासन ने गौशाला की भूमि करवाई अतिक्रमण मुक्‍त

गौशाला की 9 हजार वर्गफीट भूमि से हटाया अतिक्रमण

नीमच जिले के सिंगोली तहसील मुख्यालय के समीप स्थित ग्राम नयागांव (रघुनाथपुरा) में नवीन गोशाला की आरक्षित 9 हजार वर्गफीट भूमि को अतिक्रमणकर्ता के कब्जे से प्रशासन ने गुरूवार को मुक्त करवाया हैं। 

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार सिंगोली तहसीलदार श्री राजेश सोनी ने ग्राम पंचायत पटियाल के ग्राम रघुनाथपुरा में अतिक्रमणकर्ता राहुल जैन पिता भंवर लाल जैन निवासी सिंगोली द्वारा गौशाला की चरनोई भूमि पर 15 फीट अतिक्रमण कर कच्ची दीवार बना रखी थी, जिसे अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है।

  तहसीलदार सिंगोली ने बताया, कि अतिक्रमणकर्ता राहुल जैन के खिलाफ गौशाला की चरनोई भूमि पर अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतों के चलते कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशन में गुरुवार को प्रशासन की टीम द्वारा तहसीलदार श्री राजेश सोनी के नेतृत्‍व में ग्राम रघुनाथपुरा पहुंचकर तीन जेसीबी मशीनों की सहायता से गौशाला के लिए चरनोई की आरक्षित शासकीय भूमि को अतिक्रमणकर्ता राहुल पिता भंवरलाल जैन निवासी सिंगोली के कब्जे से शासन हित में मुक्त करवाया गया है।

कार्यवाही के दौरान तहसीलदार सिंगोली, थाना प्रभारी श्री बी. एल. भाबर एवं क्षेत्र के पटवारीगण एवं सरपंच प्रतिनिधि श्री जीतमल धाकड़ सहित पुलिस, राजस्व कर्मचारी, ग्राम कोटवार एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – नीमच में 68वीं राज्य स्तरीय शालेय जूड़ो प्रतियोगिता का समापन हुआ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment