अवैध ब्राउनशुगर सप्लाई करने वाली अभियुक्ता को किया गिरफ्तार
प्रतापगढ़ बनवारी लाल मीणा आरपीएस कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक महोदय प्रतापगढ के निर्देशानुसार वांछित अपराधियों की धरपकड अभियान के क्रम में, हेरंम्ब जोशी पुलिस उप अधीक्षक वृत्त प्रतापगढ के सुपरविजन में थानाधिकारी तेजकरण सिंह चारण पु.नि के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा प्रकरण संख्या 49/2024 एनडीपीएस एक्ट थाना रठांजना मे वांछित 5 माह से फरार ब्राउन शुगर सप्लायर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया।
घटना का विवरणः-दिनांक 01.04.2024 को पुलिस टीम थाना रठांजना द्वारा अभियुक्त अनिल पिता प्रेमचन्द नायक निवासी पानमोडी पुलिस थाना रंठाजना जिला प्रतापगढ के कब्जे से अवैध ब्राउनशुगर जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में दौराने अनुसंधान अभियुक्त अनिल ने जब्तशुदा ब्राउनशुगर शेहनाज बी पत्नी नादर खा मुसलमान निवासी वाटर वर्क्स रोड प्रतापगढ पुलिस थाना प्रतापगढ़ से खरीद कर लाना बताया। जिसकी सकुनत पर तलाश की जो काफी समय से सकुनत से फरार होने से तलाश की जा रही थी।
टीम द्वारा की गई कार्यवाहीः- इमरोज प्रकरण मे वांछित अभियुक्ता शेहनाज बी पत्नी नादर
खा मुसलमान निवासी वाटर वर्क्स रोड प्रतापगढ पुलिस थाना प्रतापगढ दौराने तलाश उसके घर पर उपस्थित मिली। जिसे प्रकरण में डिटेन कर बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है। अभियुक्ता से ब्राउनशुगर खरीद फरोख्त के संबंध में अनुसंधान जारी है। अभियुक्ता के खिलाफ देखने रिकार्ड से पूर्व मे भी एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण दर्ज है तथा अभियुक्ता के पति के खिलाफ भी पुर्व मे कई प्रकरण दर्ज है। जो थाना प्रतापगढ का हिस्ट्रीशीटर है।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ भीम आर्मी भारत एकता मिशन,जिला यूनिट-प्रतापगढ़