हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares

हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थों की धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् बलवीरसिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ एवं वृताधिकारी वृत अरनोद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना अरनोद हजारीलाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा हत्या के प्रयास के मामले में वांछित अभियुक्त शहिद खां पिता जलाल खां जाति मुसलमान उम्र 40 साल निवासी देवल्दी पुलिस थाना अरनोद जिला प्रतापगढ को घोडाघडा तिराहा से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। जिससे अनुसंधान जारी है

घटना का विवरणः दिनांक 14.11.2024 को प्रार्थी आजाद पिता शमशेर निवासी मानपुरा ने रिपोर्ट पेश की कि मैं अरनोद पर मेरी दुकान पर बैठा था। वहा पर अभियुक्तगण इकबाल उर्फ भयु शाहिद खा, इब्राहिम निवासी देवल्दी तथा कालु खां उर्फ शेर आलम खां निवासी साकरिया हाथों में पिस्तोल व लठ लेकर आये और बोले की तुने हमारी रूपयों की मांग पूरी नहीं की है और हमारे खिलाफ रिपोर्ट दे रहा है। आज तुझे जान से मार देगे। यह कहते ही भयु उर्फ इकबाल ने पिस्तोल निकाल कर मेरे सिर पर तानी और इतने में इकबाल ने कहा की इसे इतना जल्दी नहीं मारना इसको तो हम तडपा के मारेगे। यह कहते हुए मेरे साथ मारपीट शुरू की। जिससे मुझे शरीर पर चोंटे आयी। हो हल्ला होने से अभियुक्तगण वहा से भाग गये। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना अरनोद पर प्रकरण संख्या प्रकरण संख्या 198/2024 धारा 332 (C), 115(2), 109(2), 352, 351(2), 308(2), 3(5) बीएनएस में दर्ज किया गया। जिसके बारे में थानाधिकारी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्तों की तलाश की गयी। प्रकरण में वाछित अभियुक्त शहिद खां पिता जलाल खां को डिटेन घोडाघडा तिराहा से डिटेन कर गिरफ्तार किया गया। प्रकरण में अन्य अभियुक्तों की तलाश जारी है।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े –62 वाँ नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस मनाया गया।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment