प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर सुंदरकांड का आयोजन हुआ

Shares

प्राण प्रतिष्ठा उत्सव पर सुंदरकांड का आयोजन हुआ

मंदसौर। 9 फरवरी 2025 श्री जांगिड़ ब्राह्मण सुतार पंचायत ने नवयुवक मंडल का गठन किया ताकि युवाओं में संगठित होकर नेतृत्व करने की क्षमता का विकास हो युवाओं ने शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव के  आयोजन में सुंदरकांड का संगीत में आयोजन किया गया।
जिसमें श्रीजी प्रभु एवं राजा भैया सोनी मित्र मंडल द्वारा आकर्षक भजन संध्या के साथ सुंदरकांड  संगीतमय प्रस्तुति दी गई।
सुंदरकांड के आरंभ में सुंदरकांड का वाचन करने वाले वालों का स्वागत नवगठित नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अंशुल तिवारी ,उपाध्यक्ष अंकित झलोया, उपाध्यक्ष आयुष वृधवा, उपाध्यक्ष आशीष  झटावा,  सचिव वैभव हंसवार  सचिव सूरज सुजेरा ,सह सचिव सौरभ झटावा श्री जांगिड़ ब्राह्मण ट्रस्ट के अनिल तिवारी अंगिरा ऋषि शिक्षण संस्थान के कोषाध्यक्ष राजेश धारणियाद्व सचिव शरद तिवारी, जितेन्द्र शर्मा आशीष जाटव योगेंद्र हैंसर पंकज गजवा मनीष किशोर शर्मा आदि ने भगवान विश्वकर्मा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर आयोजन का शुभारंभ किया।
आभार नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अंशुल तिवारी ने माना। भजन संध्या का आयोजन श्री जांगिड़ ब्राह्मण समाज पंचायत ट्रस्ट के सचिव चंद्रशेखर तिवारी के मुख्य अतिथि में आयोजित किया गया । संचालन सचिव वैभव हंसवार ने किया।

ये भी पढ़े – विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर  पूर्व संध्या पर हुआ चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Shares
ALSO READ -  कांग्रेस की पूर्व महिला नगर अध्यक्ष ने पति सहित ली भाजपा की सदस्यता
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment