रेडक्रॉस विद्यालय में समर केंप का समापन
नीमच – कलेकटर एवं भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी नीमच के अध्यक्ष श्री दिनेश जैन के मार्गदर्शन एवं सहायक प्रशासक सुश्री किरण आंजना के निर्देशन में रेडक्रॉस हेमंत मूकबधिर विद्यालय एवं छात्रावास में 5 मई से 31 मई 2024 तक समर केंप का आयोजित किया गया। इस समर केम्प का शुक्रवार को समापन हुआ। जिसमे बालक बालिकाओं को द्वारा बनाई गई सामग्री की प्रदर्शनी लगाई गई एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समर कैंप के समापन में कलेक्टर श्री दिनेश जैन, सहायक प्रशासक सुश्री किरण आंजना, डिप्टी कलेक्टर सुश्री मयूरी जोक, एपीसी विजय श्री उपस्थित थी। समर केंप में अनीशा बानो ने नि:शुल्क सेवाए दी।
उक्त कार्यक्रम में समन्वयक रेडक्रॉस अभिलाषा वर्मा,रेडक्रॉस हेमंत मूकबधिर विद्यालय समन्वयक भूरालाल अहीर,अधीक्षक, वॉर्डन श्रीमती खुमान कुंवर भारद्वाज एवं रेडक्रास के विभिन्न संस्थाओं के कर्मचारी उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – नीमच में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर मजदूर वर्ग ने लिया नशे का त्याग करने का संकल्प