सूबेदार सोनू बडगूजर की आमजन और बच्चों के माता-पिता पालको से मार्मिक अपील

Shares

सूबेदार सोनू बडगूजर की आमजन और बच्चों के माता-पिता पालको से मार्मिक अपील

नीमच। यातायात पुलिस नीमच द्वारा सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत यातायात के नियमों का पालन करने आमजन की सुरक्षा हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।
यातायात विभाग नीमच की जागरूक सूबेदार सोनू बडगूजर द्वारा आज नीमच शहर की जनता और बच्चों के पिता पालकों से करबद्ध निवेदन करते हुए एक अपील जारी की है जिसमें उन्होंने बताया कि आजकल नीमच शहर में स्कूली बच्चे नाबालिक बच्चे बड़े वाहन सड़कों पर दौड़ा रहे हैं जो कि नियमों का उल्लंघन है। कई बच्चे दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं इसलिए सभी माता-पिता अपने बच्चों को 18 वर्ष की आयु तक वाहन नहीं चलाने दे।
यातायात सुरक्षा माह में निरंतर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और समझाइश दी जा रही है।
यातायात विभाग नीमच की सूबेदार सोनू बडगुर्जर ने आम जनता से विनम्र अपील करते हुए कहा है कि
नियमों का पालन करते हुए पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।

ये भी पढ़े – 02 दिवसीय अंतर्विभागीय टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन

Shares
ALSO READ -  16 सुत्रीय मांगो को लेकर कछावा आज से करेगे आमरन अनशन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment