सीएम राइज विद्यालय सिंगोली समर कैंप में विद्यार्थी सीख रहे मेडिटेशन,पेंटिंग,आर्ट&क्राफ्ट, म्यूजिक और गेम्स

सीएम राइज विद्यालय सिंगोली समर कैंप में विद्यार्थी सीख रहे मेडिटेशन,पेंटिंग,आर्ट&क्राफ्ट, म्यूजिक और गेम्स

क्षेत्रीय खबरें

Shares

सीएम राइज विद्यालय सिंगोली समर कैंप में विद्यार्थी सीख रहे मेडिटेशन,पेंटिंग,आर्ट&क्राफ्ट, म्यूजिक और गेम्स

सिंगोली:-स्थानीय सीएम राइज शा बालक उ मा वि सिंगोली में लोकशिक्षण संचालनालय भोपाल के आदेशानुसार 1 मई से 10 मई 2024 तक प्रतिदिन प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक आयोजित हो रहे समर कैंप में कक्षा 3 से 12 के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा हैं। विद्यालय प्राचार्य श्रीमति किरण जैन ने बताया कि समर कैंप में तीन प्रमुख थीम ड्राइंग और पेंटिंग, फोग पेंटिंग, म्यूजिक और इंस्ट्रूमेंट के साथ ही योगा और सूर्य नमस्कार, गेम्स और स्पोर्ट्स, सोशल और लाइफ स्किल, फन गेम्स और एक्टिविटीज करवाई जा रही है। जिसमे सभी विद्यार्थी अति उत्साह से भाग ले रहे है। इन गतिविधियों के माध्यम से बच्चो में टीम भावना, रचनात्मकता,तार्किकता,समस्या समाधान और विचारो की अभिव्यक्ति इत्यादि गुणों का विकास हो रहा है। शिविर में हेमलता जैन, ट्विंकल पालीवाल द्वारा बच्चों को आर्ट एंड क्राफ्ट और पेंटिंग के माध्यम से लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदाता जागरूकता के पोस्टर, अनेक आकर्षक क्राफ्ट बनाना सिखाया जा रहा है, जया सिलावट द्वारा फोग पेंटिंग, लेखन और विभिन्न फन एक्टिविटी का आयोजन किया जा रहा है, सोनू सोनी द्वारा नृत्य, शंकरलाल जाट द्वारा म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट और वही श्री विनोद कुमार धोबी द्वारा योगा (मेडिटेशन) , सूर्य नमस्कार और विभिन्न इंडोर और आउटडोर गेम्स कैरम,लागोरी, क्रिकेट,कबड्डी, लूडो इत्यादि के साथ ही कंप्यूटर पर पेंटिंग और म्यूजिक से संबंधित गतिविधियां करवाई जा रही है जिसमे बच्चे मस्ती के साथ भाग ले रहे हैं । शिविर में बच्चो को सोशल और लाइफ स्किल के तहत “जल ही जीवन है” के बारे में भी जागरूक करते हुए जल संरक्षण के उपाय और जल का मितव्ययता से उपयोग करने पर भी निबंध और भाषण प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। प्राचार्य महोदय द्वारा भी बच्चो को स्पोकन इंग्लिश और बच्चो को इंग्लिश में अपना परिचय देना सिखाया जा रहा है।
वास्तव में समर कैंप बच्चो के सर्वांगीण विकास और प्रतिभा को निखारने में सार्थक सिद्ध हो रहा है।

ALSO READ -  ख़राब जीवन शैली और उसके हानिकारक प्रभाव से कई नुक़सान है। डॉ.शिखा शर्मा।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – सिंगोली में चोरों के हौसले बुलंद अब भरी दोपहरी में दिनदहाड़े हुई चोरी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *