शासकीय हाई स्कूल ढिकोला में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने मिलकर किया पौधारोपण

शासकीय हाई स्कूल ढिकोला में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने मिलकर किया पौधारोपण

मंदसौर

Shares

शासकीय हाई स्कूल ढिकोला में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने मिलकर किया पौधारोपण

मंदसौर -एकीकृत शाला शासकीय हाई स्कूल ढिकोला में विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने मिलकर परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान छात्रों ने पौधे को नियमित पानी देने एवं चलाने का लिया संकल्प। 

विद्यालय के प्राचार्य श्री अशोक कुमार रत्नावत ने बताया कि विद्यालय परिसर में पौधारोपण अभियान के अंतर्गत नीम, नीबू, जामफल के पौधे लगाए गए। इस अभियान में कक्षा आठवीं, नौवीं तथा दसवीं के सभी विद्यार्थियों को सम्मिलित किया जिससे कि वह भी अपने आसपास पौधे लगा सके तथा पर्यावरण को सुंदर और स्वास्थ्यवर्धक बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह कर सके। साथ ही जब भी इस विद्यालय में किसी शिक्षक का जन्मदिन आता है तब विद्यालय पिरसर में पौधारोपण किया जाता है । पेड़ पृथ्वी पर जीवन को कायम रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। वे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं, कार्बन का भंडारण करते हैं और सभी जीवों के कल्याण में योगदान करते हैं। पेड़ों का महत्व सिर्फ प्रकृति का हिस्सा होने से कहीं अधिक है, वे ग्रीनहाउस गैसों को कम करके जलवायु परिवर्तन से निपटने में सक्रिय रूप से मदद करते हैं।  इसके अतिरिक्त, पेड़ हमारी त्वचा और आंखों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करते हुए हानिकारक यूवी किरणों से सुरक्षा प्रदान करते हैं। इसके अलावा, पेड़ हानिकारक गैसों को अवशोषित करके हवा को शुद्ध करने और पृथ्वी पर स्वस्थ जीवन को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके अत्यधिक महत्व को देखते हुए, यह आवश्यक है कि हम मौजूदा पेड़ों की सुरक्षा के लिए कदम उठाएं और अधिक पौधे लगाएं। 

ALSO READ -  नपा द्वारा स्वच्छता के हीरो अभियान अंतर्गत सफयिमित्रों ,स्वच्छता चैम्पियंस को किया गया  सम्मानित

ये भी पढ़े – कलेक्‍टर श्री यादव ने पशुपतिनाथ लोक निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *