कुकड़ेश्वर नगर में मतदाता सूची निर्वाचन के बि एलओ से काम लेना प्रारंभ किया
कुकड़ेश्वर नगर में पोलिंग क्रमांक 168 से 181 तक के पोलिंग पर मतदाता सूची में नाम बढ़ाना घटना मृत व्यक्ति का नाम हटाना नए युवाओं का नाम जोड़ना के काम को लेकर प्राथमिकता से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय जीतू जी पटवारी जी के आदेश अनुसार एस आईआर बी एल ए 2 प्रशिक्षण शिविर में पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा जी के सानिध्य में प्रशिक्षण लेकर कुकड़ेश्वर नगर में कार्य का श्री गणेश किया गया बुत क्रमांक 173 से वार्ड नंबर 9 चंपा बाजार से बी एल ए 2 राजेंद्र राजू पटेल कुकड़ेश्वर के साथ मध्य प्रदेश शासन द्वारा बीएलओ मतदाता सूची निर्वाचन अधिकारी गोपाल मोर के सहयोगी साथ में नरेंद्र मालवीय
WhatsApp Group
Join Now