रात्रि में बिना बताए स्टाफ हुआ गैरहाजिर, लापरवाही पर दो स्टाफ को सीएमएचओ डाॅ मीणा ने किया एपीओ

रात्रि में बिना बताए स्टाफ हुआ गैरहाजिर, लापरवाही पर दो स्टाफ को सीएमएचओ डाॅ मीणा ने किया एपीओ

राजस्थान

Shares

रात्रि में बिना बताए स्टाफ हुआ गैरहाजिर, लापरवाही पर दो स्टाफ को सीएमएचओ डाॅ मीणा ने किया एपीओ

प्रतापगढ़। रात्रि में मरीजों को अटेंड नहीं करने पर नया बोरिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के दो स्टाफ को सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने शुक्रवार को एपीओ कर दिया। स्टाफ पर प्रसूताओं को उनके अधिकार से वंचित रखने, बिना सूचना के गैरहाजिर होने और अस्पताल में लगातार आने वाली षिकायतों पर यह कार्यवाही की।
सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने बताया कि नया बोरिया पीएचसी से लगातार स्टाफ के गायब रहने की सूचना मिल रही थी। इस संबंध में रोगियों के परिजनों के द्वारा स्टाफ पर रात्रि में नहीं होने की षिकायत की गई। परिजनों से प्राप्त सूचना के आधार पर जांच की गई तो ड्यूटी स्टाफ गायब मिला। वहीं अस्पताल के वार्डों में भारी अनिमित्ता मिली। इसी के साथ नियमानुसार डिलीवरी रूम में आवष्यक इंतेजाम नहीं थे।
सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने बताया कि चिकित्सा सेवा इमरजेंसी सेवा है। रात्रि में यदि कोई प्रसूता डिलीवरी के लिए आ जाए अथवा कोई सड़क दुर्घटना हो जाए तो उसको अटेंड करने के लिए स्टाफ होना जरूरी है। इसी के साथ मौसमी बीमारियों का भी समय चल रहा है। जबकि क्षेत्र में इन दिनों सर्प दंष के केसेज भी लगातार आ रहें है। इन तमाम मुद्दों पर दृष्टिगत रखते हुए मामले की संवेदनषीलता के आधार पर यह एक बड़ी लापरवाही है। ऐसे में जिम्मेदारों के खिलाफ जांच करने के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित करते हुए दो स्टाफ को एपीओ करने की कार्यवाही की गई।
डाॅ मीणा ने बताया कि राज्य निदेषालय एवं जिला कलक्टर के स्पष्ट आदेष है कि वर्तमान समय में भारी बारिष और मौसमी बीमारियों को देखते हुए स्टाफ अपने मुख्यालय पर ही निवास करें। ऐसे में सभी खण्ड के बीसीएमओ को इस संबंध में सख्त आदेष जारी किए गए थे। किंतु इन आदेषों की अव्हेलना पर जिम्मेदारों पर कार्यवाही की गई।
मोबाइल को किया बंदः- सीएमएचओ ने डाॅ मीणा ने बताया कि मेडिकल सेवा इमरजेंसी सेवा है। ऐसे में कर्मी को लगातार जिम्मेदार रहना होता है। किंतु दोनों ही नर्सिंग कर्मियों ने पूर्व सूचना एवं छुट्टी स्वीकृत करवाने बिना मोबाइल को स्वीच आॅफ कर लिया। जो सेवा में गंभीर लापरवाही है।
इनको किया एपीओ
संस्थान पर पदास्थापित नर्सिंग कर्मी लवचंद्र मीणा पर ड्यूटी रोस्टर का पालन नहीं करने, बिना किसी पूर्व सूचना के गैरहाजिर होने व नर्सिंग कर्मी सविता मीणा भी बिना छुट्टी स्वीकृत करवाए इमरजेंसी सेवा को छोड़कर मुख्यालय से गैरहाजिर रहने पर इन्हें एपीओ किया गया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रतापगढ़।

ALSO READ -  ग्रामीणों ने अपनी मुलभुत सुविधाए नही मिलने के कारण आने वाली 26 तारीख को मतदान नही करने के संबंध मे जिला कलेक्टर अंजलि राजोरिया को सौपा ज्ञापन

प्रतापगढ़ ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ पुलिस अधिकारियों की मानव व्यवहार कौशल कार्यशाला का हुआ आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *