हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की प्रक्रिया एवं AI पर विशेष व्याख्यान आयोजित
मंदसौर – जिला बार एसोसिएशन, मंदसौर के सभागार में आज एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया, जिसमें “हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की प्रैक्टिस और प्रक्रिया” तथा “कानूनी क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के लाभ एवं चुनौतियाँ” जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।
इस कार्यक्रम में शहर के करीब 60 अधिवक्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के प्रख्यात अधिवक्ता सुनील वर्मा (12 वर्षों का सुप्रीम कोर्ट एवं 9 वर्षों का हाईकोर्ट अनुभव) ने अपने व्याख्यान में उच्च न्यायालयों में वकालत की प्रक्रिया, कानूनी सिद्धांतों, याचिका प्रारूपण तथा प्रभावी अधिवक्ता कौशल पर विस्तार से प्रकाश डाला।
इसके साथ ही, कानूनी क्षेत्र में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के बढ़ते प्रभाव पर भी गंभीर मंथन हुआ। वर्मा ने बताया कि AI तकनीक केस लॉ रिसर्च, ड्राफ्टिंग और कोर्ट प्रबंधन में सहायक हो सकती है, लेकिन यह मानव अधिवक्ताओं का स्थान नहीं ले सकती। उन्होंने AI से जुड़ी नैतिक चुनौतियों एवं सीमाओं पर भी चर्चा की और इसे एक उपयोगी सहयोगी उपकरण के रूप में देखने की सलाह दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ अधिवक्ता जी.के. पाटिल ने की, जबकि बार एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने अपने विचार रखते हुए इस व्याख्यान को ज्ञानवर्धक और व्यावहारिक रूप से उपयोगी बताया।
कार्यक्रम की सफलता को देखते हुए, बार एसोसिएशन ने भविष्य में भी इस तरह के सेमिनार आयोजित करने का संकल्प लिया और इस उत्कृष्ट सत्र के लिए एडवोकेट सुनील वर्मा का आभार व्यक्त किया।
ये भी पढ़े – एडिफाई शिशुवन विद्यालय बना मंदसौर का पहला एस.ओ.एफ. लेवल 2 ओलंपियाड परीक्षा केंद्र