सीतामऊ पुलिस को मिली सफलता

Shares

सीतामऊ पुलिस को मिली सफलता, स्कार्पिओ कार से जप्त किया अवैध मादक पदार्थ 142 किलोग्राम डोडाचुरा

पुलिस अधीक्षक मंदसौर श्री अनुराग सुजानिया के द्वारा समस्त थाना प्रभारी को नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान अवैध मादक पदार्थ का परिवहन / भंडारण एवं विक्रय पर रोकथाम करने हेतू एवं ऐसे व्यक्तियो के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये थे जो इसी तारतम्य मे दिनांक 30.11.2023 को मूखबिर सूचना पर से अति. पुलिस अधीक्षक गरोठ सुश्री हेमलता कुरील को अवगत कराकर श्रीमान एसडीओपी सीतामऊ सुश्री निकिता सिंह व थाना प्रभारी सीतामऊ निरी. किशोर पाटनवाला के नेतृत्व मे थाना सीतामऊ पर पदस्थ उनि जितेन्द्र सिंह चौहान को पुलिस बल के साथ आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशीत किया गया तथा कार्यवाही करते हुऐ गठित टीम द्वारा स्कार्पिओ कार क्रमांक RJ03UC1234 से कुल 142 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण

गठीत टीम के द्वारा आज मूखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ बाबारामदेव मन्दिर के पास रहीमगढ़ फंटा सीतामऊ सुवासरा रोड़ पर नाकाबंदी के दौरान स्कार्पिओ कार क्रमांक RJ03UC1234 को रोका जो कार का चालक पुलिस नाकाबंदी देखकर कार को एकदम यू टर्न लेने लगा जो इसी दौरान रोड़ के साईड मे पत्थरो के ढेर से कार के चालक ने अपने वाहन को टक्कर मार दी व तुरंत कार से उतरकर अंधेरे व कच्चे रास्ते का लाभ लेकर फरार हो गया अज्ञात वाहन चालक के कब्जे वाली कार की तलाशी NDPS ACT के आज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुए कार से कुल 06 प्लास्टिक के कट्टो मे भरा कुल 1 क्विंटल 42 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ व्यावसायिक मात्रा मे डोडाचुरा जप्त करने मे सफलता प्राप्त की थाना वापसी पर आरोपी वाहन स्वामी युवराज सिंह पिता नेपाल सिंह निवासी उंदल तहसील झालरापाटन जिला झालावाड़ व अज्ञात चालक के विरुद्ध अपराध क्रमांक 803/23 धारा 8/15,25 NDPS ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है प्रकरण मे जप्त शुदा कार के वाहन स्वामी व अवैध मादक पदार्थ के स्त्रोतो ,गंतव्य स्थान तथा डोडाचुरा तस्करो के संबंध मे अनुसंधान किया जा रहा है ।

जप्त मशरुका

142 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 4 लाख 26 हजार रुपये ।
स्कार्पिओ कार क्रमांक RJ03UC1234 किमती 15 लाख रूपये ।

सराहनीय कार्य

निरीक्षक किशोर पाटनवाला , उनि जितेन्द्र सिंह चौहान , प्रआर चालक 207 वीरेन्द्र सिंह , प्रआर 81 सुमित यादव , आऱक्षक 310 विक्रमसिंह , आऱक्षक 17 नरेन्द्र सिंह , आऱक्षक 367 कमलपाल सिंह , सैनिक 1003 नरेन्द्र सिंह का विशेष योगदान रहा ।

also read ~ मंदसौर पुलिस के थाना दलौदा द्वारा गौवंश तस्करो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment