सिंगोली पुलिस को मिली सफलता एक मारूति अल्टो कार से अवैध मादक पदार्थ 45 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर, दो आरोपी को किया गिरफ्तार

सिंगोली पुलिस को मिली सफलता एक मारूति अल्टो कार से अवैध मादक पदार्थ 45 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर, दो आरोपी को किया गिरफ्तार

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

सिंगोली पुलिस को मिली सफलता एक मारूति अल्टो कार से अवैध मादक पदार्थ 45 किलोग्राम डोडाचूरा जप्त कर, दो आरोपी को किया गिरफ्तार

सिंगोली:- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल के निर्देशन में तथा श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री नवलसिंह सिसोदिया एवं श्रीमान एसडीओपी रोहित राठोर जावद के मार्गदर्शन में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के विरुध्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सिंगोली थाना प्रभारी निरीक्षक श्री भुरालाल भाबर के नेतृत्व में पुलिस टीम सिंगोली द्वारा आरोपियो ओमप्रकाश धाकड व इमरान मंसूरी के कब्जे से एक मारूति अल्टो कार क्रमांक आरजे06स1076 से 45 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपियो 1. ओमप्रकाश पिता देवीलाल धाकड उम्र 29 साल निवासी ग्राम ठुकराई थाना बेगू जिला चित्तौडगढ 2. इमरान पिता शरीफ मंसूरी उम्र 22 साल निवासी ठुकराई थाना बेंगू जिला चित्तौडगढ को किया गिरफ्तार।

दिनांक 21.09.2025 को अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई पुलिस टीम के द्वारा संदिग्ध वाहनो की चेकिंग करते ग्राम कछाला तरफ से करीब 20.45 बजे एक काले रंग की मारूति अल्टो कार नाकाबंदी के पास आकर रूक गई जिसमे दो व्यक्ति आगे सीट पर बेठे दिखाई दिये उक्त कार के चालक ने पुलिस की चेकिंग व नाकाबंदी को देखकर घबराकर अपनी कार को पलटाने का प्रयास करने लगा शंका होने पर शासकीय वाहन व फोर्स, पंचान की मदद से कार को घेराबंदी कर आरोपियो ओमप्रकाश धाकड व इमरान मंसूरी के कब्जे से एक मारूति अल्टो कार क्रमांक आरजे06स1076 से काले रंग के 02 प्लास्टिक के कटटो मे भरा 45 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ डोडाचुरा जप्त कर आरोपियों 1. ओमप्रकाश पिता देवीलाल धाकड उम्र 29 साल निवासी ग्राम ठुकराई थाना बेगू जिला चित्तौडगढ 2. इमरान पिंता शरीफ मंसूरी उम्र 22 साल निवासी ठुकराई थाना बेंगू जिला चित्तौडगढ को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियो से जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा के स्त्रोतो के संबंध मे पुछताछ कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

ALSO READ -  सरवानिया महाराज में खेत की मेड़ पर अज्ञात कारणों के चलते लगी आग, एक ट्राली से अधिक लकड़ीया जलकर हुई राख

जप्त संपत्ती- 01. काले रंग के 02 प्लास्टिक के कटटो मे भरा 45 किलोग्राम अवेध मादक पदार्थ

डोडाचूरा किमती 4,50,000 रूपये

  1. एक मारूति अल्टो कार क्रमांक रजो6स1076 करीब 2,00,000 रू
  2. एक मोटोरोला कंपनी का एन्ड्राईड मोबाईल तथा एक विवो कंपनी का एन्ड्राईड

मोबाइल फोन की कीमत 25,000 रुपये

सराहनीय कार्य उक्त कार्य मे थाना प्रभारी श्री भुरालाल भाबर व उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – पोषण महा के अंतर्गत गणेशपुरा आंगनवाड़ी केंद्र को भाजपा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी ने लिया गोद

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *