मोरवन में सजा श्याम दरबार विशाल श्याम भजन संध्या हुई सम्पन्न

Shares

मोरवन में सजा श्याम दरबार विशाल श्याम भजन संध्या हुई सम्पन्न

मोरवन:- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी ग्राम मोरवन में लक्ष्मीनारायण मंदिर(बड़ा मंदिर) पर बुधवार को मंदिर सेवा समिति व ग्राम वासियों के सहयोग से शरद पूर्णिमा महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। जिसमे विशाल श्याम भजन संध्या आयोजन किया गया जिसमें राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों ने एक से बडकर एक भजनों की प्रस्तुति दी।जिस पर सैकड़ो की संध्या में आए श्याम प्रेमी खूब थिरके। श्याम भजन संध्या में पधारे मुख्य अतिथि द्वारा खाटू श्याम की पूजा अर्चना कर भजन संध्या का शुभारंभ किया।भजन संध्या में सर्व प्रथम शंभु भाट ने गणेश वंदना कर भजन संध्या का आगाज किया। उसके बाद महेश टाक,दीपा दाधीच,माही टाक ने एक से बढ़ कर एक श्याम भजनों की प्रतुति दी। श्याम कीर्तन के अंत में शंभु टाक ने अभी चलन में भजन बड़ा बड़ा ने सेठ बनाया अबके बारी मारी हे भजन गाकर भक्तों को आनंदित कर दिया। रात्रि 12 बजे भगवान लक्ष्मीनारायण जी की महा आरती कर खीर का प्रसाद वितरण किया।भजन संध्या में घनश्याम पाटीदार भरबडिया वालो द्वारा विशाल श्याम दरबार सजाया गया जो आकर्षण का केंद रहा जिसके लोगों ने दर्शन किए।

ये भी पढ़े – जीरन ब्लॉक की आज तीसरी जनसुनवाई में कुल 5 आवेदन दो नगर परिषद तो दो राजस्व मामले में और एक बिजली विभाग को लेकर दिए आवेदन।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment