श्री शिवशक्ति मारूति मंदिर अग्रसेन महिला मण्डल ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भजन संध्या कर पर्याप्त जल वर्षा की भगवान से प्रार्थना की

Shares

श्री शिवशक्ति मारूति मंदिर अग्रसेन महिला मण्डल ने भगवान पशुपतिनाथ मंदिर में भजन संध्या कर पर्याप्त जल वर्षा की भगवान से प्रार्थना की

मन्दसौर। अग्रसेन नगर श्री शिवशक्ति मारूती मंदिर अग्रसेन नगर महिला मण्डल ने पर्याप्त जल वर्षा होकर शिवना मैय्या द्वारा भगवान पशुपतिनाथ के चरण पखारने  और देश में परस्पर प्रेम-सद्भाव सुख शांति, अमन चैन की प्रार्थना करते हुए भजन संध्या का आयोजन किया।
भजनों के साथ भक्ति नृत्य करते हुए सबने सावन मास में शिव भक्ति का आनन्द लिया।
उल्लेखनीय है कि शिवशक्ति मारूती मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी रामनवमी जैसे एक दिवसीय धार्मिक कार्यों के अतिरिक्त गणेशोत्सव, नवरात्र, सम्पूर्ण सावन मास, अधिक मास, आदि विशेष पर्वों पर अग्रसेन नगर की महिला मण्डल और अभिनन्दन की मातृशक्ति द्वारा प्रत्येक पर्व बड़े उत्साह मनाया जाता है।

ये भी पढ़े – मालवा स्वामी पं.श्रीकृष्ण वल्लभ शास्त्री बिजेश्वर महादेव मंदिर बिजवाड मे आसन पर विराजमान हुए

Shares
ALSO READ -  श्री पशुपतिनाथ पोरवाल कपल सोशल्य गु्रप का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment