कलश यात्रा के साथ आज से शुरू होगी श्री शिवमहापुराण कथा

कलश यात्रा के साथ आज से शुरू होगी श्री शिवमहापुराण कथा

मंदसौर

Shares

कलश यात्रा के साथ आज से शुरू होगी श्री शिवमहापुराण कथा

मंदसौर। नगर के किटियानी क्षेत्र में श्री शिवमहापुराण कथा आज रविवार से प्रारंभ होगी। कथा से पहले कलश यात्रा निकलेगी। श्री शिव महापुराण कथा रविवार २६ मई से शुरु होकर १ जून शनिवार दोपहर २ बजे से शाम ५ बजे तक चलेगी। इस दौरान कथा व्यास पंडित विष्णु शर्मा (रठाना वाले) के मुखारविंद से शिव महापुराण का वाचन किया जाएगा। कथा प्रारंभ होने से पूर्व श्री कल्याण गुरु व्यायाम शाला आयोध्या बस्ती से कथा स्थल तक एक विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा मुख्य मार्गो से होती हुई कथा स्थल वैâलाश नगर किटियानी पर जाकर समाप्त होगी। कलश यात्रा में सैकड़ों महिलाएं जल से भरा कलश सिर पर रखकर चलेगी।
कथा के लाभार्थी दिलीप मदनलाल मौर्य ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर धर्मलाभ लें।

ये भी पढ़े – गोरक्षनाथ जयंती के अवसर पर अखिल भारतीय नाथ योगी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अष्टमुखी श्रीपशुपतिनाथ महादेव पूजा अर्चना की

Shares
ALSO READ -  चना,सोयाबीन का समर्थन मूल्य 8 हजार रुपये,गेंहू 31सो रुपये प्रति क्विंटल में खरीदे सरकार।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *