श्री तीन छत्री बालाजी धाम में होगा श्री लक्ष्मीनारायण नव कुण्डात्मक महायज्ञ

Shares

श्री तीन छत्री बालाजी धाम में होगा श्री लक्ष्मीनारायण नव कुण्डात्मक महायज्ञ

मंदसौर नगर में प्रथम बार होगा यह आयोजन

मंदसौर। हनुमान जयंति के पावन अवसर पर नगर के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री तीन छत्री बालाजी धाम, खानुपरा पर श्री लक्ष्मीनारायण नव कुण्डात्मक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
पपू संत श्रीश्री 1008 श्री महंत रामशिरोमणी दासजी महाराज सरंभग ऋषि आश्रम चित्रकुट धाम, श्रीश्री 1008 श्री महंत श्रीरामकिशोर दास जी महाराज, श्री तीन छत्री बालाजी धाम, मंदसौर और यज्ञाचार्य पं श्री विष्णुजी शर्मा के पावन सानिध्य मे 19 अप्रैल से 23 अप्रैल 2024 तक आयोजन होगे।
आयोजनकर्ताओं ने बताया कि आयोजन के अंतर्गत 19 अप्रैल को कलशयात्रा प्रात: 8 बजे से गणपति मंदिर जनकुपूरा से प्रारंभ होगी जो तीन छत्री बालाजी मंदिर पहुंचेगी। 19 अप्र्रैल को प्रात: 11 बजे से यज्ञ शुभारंभ और अग्नि स्थापना। जिसके पश्चात्  23 अप्रैल को प्रात: 11 बजे यज्ञ की पूर्णाहूति और सायं 4 बजे यज्ञ प्रसादी एवं भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि श्री लक्ष्मीनारायण नव कुण्डात्मक महायज्ञ जैसा आयोजन मंदसौर नगर में प्रथम बार होने जा रहा है।
श्री तीन छत्री बालाजी धाम, खानुपरा के समस्त भक्तों ने नगर की धर्मप्रेमी जनता से अधिक से अधिक संख्या में कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का निवेदन किया है। 

ये भी पढ़े – भावसार धर्मशाला में स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment