श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन सन्त निलय का हुआ लोकार्पण

Shares

श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन सन्त निलय का हुआ लोकार्पण

मुनिश्री ससंघ को चातुर्मास हेतु समाजजनों ने की विनती

सिंगोली:- धार्मिक नगरी धनगाव मे परम पूज्य आचार्य श्री सुमति सागर जी महाराज व वात्सल्य वारिधि आचार्य श्री वर्धमान सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री वैराग्य सागर जी महाराज मुनिश्री सुप्रभ सागर जी महाराज के सानिध्य में श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन सन्त निलय का बड़े भक्ति भाव व उत्साह के साथ लोकार्पण सम्पन्न हुआ मुनिश्री ससंघ के सानिध्य मे 9 जुन रविवार को प्रातः काल श्री जी कि शौभायात्रा निकाली गई जो कार्यक्रम स्थल पर पहुंची जहा पर ध्वजारोहण हुआ उसके बाद श्री जी का अभिषेक शांतिधारा हुई वही उसके बाद संगीतमय श्री शान्तिनाथ मण्डल विधान के साथ मीठे-मीठे भजनों बृजेश शात्री महुआ अभिषेक ठोला रिंकल ठोला लाम्बाखोह के द्वारा सम्पन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या मे समाजजन विधान मे बैठ कर पुण्य अर्जित किया वही आचार्य श्री ससंघ को भी अर्घ चढाया गया उसके बाद कार्यक्रम में मंगलाचरण बालिका मण्डल धनगाव ने किया वही चित्र अनावरण दिप प्रज्वलन मुनिश्री ससंघ का पाद प्रक्षालन शात्र भेंट बाहर से पधारे समाजजन व स्थानीय समाज को सोभाग्य मिला वही मुनिश्री ससंघ का 2024 के चातुर्मास के लिए नीमच डाबी सिंगोली महुआ समाज ने श्रीफल अर्पित किया सभी समाजजनों कि भावना है कि गुरुदेव का चातुर्मास हमारे नगर में हो वही उसके बाद मुनिश्री ससंघ के मंगल प्रवचन हुए मुनिश्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए दान कि महिमा बताई वही चातुर्मास हेतु निवेदन करने पर कहा कि अभी समय है पुण्य बढ़ाओ जिस समाज का पुण्य होगा वहा चातुर्मास होगा वही उसके बाद मुनिश्री ससंघ के सानिध्य में शौभायात्रा पुनः मन्दिर जी पहुंची जहा पर श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन सन्त निलय का मुनिश्री ससंघ व सन्तशाला मे सहयोग देने वाले दान दातारो के हाथो से लोकार्पण हुआ सन्तशाला मे सहयोग देने वाले सभी दान दातारो का तिलक पगड़ी माला पहनाकर समाजजनों ने सम्मान किया सम्पूर्ण कार्यक्रम विधानाचार्य बृजेश शात्री महुआ वाले के सानिध्य मे सम्पन्न हुआ इस अवसर पर सिंगोली बिजोलिया नीमच डाबी महुआ झांतला थडोद बोराव कांकरिया तलाई रावतभाटा आदी जगह के समाजजन उपस्थित थे,,

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े – शनि जयंती के पूर्व संध्या पर 5 जून को नगर में निकली विशाल शोभायात्रा का भाजपा एवं नगर परिषद एवं सदभावना समिति ने किया भव्य स्वागत किया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment