स्व. श्री सुजानमल जी जैन की स्मृति में जैन एलीट क्लब के तत्वावधान में किया गया शिक्षण किट वितरण

Shares

स्व. श्री सुजानमल जी जैन की स्मृति में जैन एलीट क्लब के तत्वावधान में किया गया शिक्षण किट वितरण

स्व. श्री सुजानमल जी जैन की स्मृति में डॉ. अभिजीत जैन एवं परिवार द्वारा प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय ग्राम कचनारा में अध्ययन कर रहे लगभग 120 विद्यार्थियों को शिक्षण किट का वितरण किया गया।

इस मौके पर ग्राम कचनारा सरपंच हारून कुरैशी, पूर्व सरपंच फतेह सिंह, जैन एलीट क्लब से चेयरमैन अपूर्व डोसी, अध्यक्ष हितेश भंडारी एवं संस्थापक नमन जैन के साथ जैन परिवार से उमेंद्र जैन, लोकेश जैन, डॉ अभिजीत जैन, सिद्धार्थ जैन, अक्षत जैन, आरव जैन, आशा जैन एवं प्राची जैन उपस्थित रहे।

किट वितरण का कार्य उच्चतम एवं माध्यमिक विद्यालय कचनारा के प्रधानाचार्य सुरेन्द्र जैन एवं प्राथमिक विद्यालय प्राध्यापक कन्हैयालाल राठौर के निर्देशन में सम्पन्न हुआ।

ये भी पढ़े – सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा गोसेवा, वृक्षारोपण एवं टीपिन पार्टी का आयोजन

Shares
ALSO READ -  मध्यपदेश शिक्षक संघ जिला शाखा मंदसौर ने भारतीय नववर्ष, प्रतिपदा विक्रम संवत 2081 गुड़ी पड़वा उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment