शर्मा 11 ने सिक्सर 11 को हराया

Shares

शर्मा 11 ने सिक्सर 11 को हराया,

मंदसौर। कोर्ट क्षेत्र में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता के फाईनल में शर्मा 11 ने सिक्सर 11 का हराकर टूर्नामेंट जीत लिया। फाईनल मैच में पहले टॉस जीतकर शर्मा11 के कप्तान पंकज शर्मा ने गेंदबाजी का फैसला लिया। 8 ओवर के इस  मैच में सिक्सर 11 ने सात विकेट के नुकसान पर 81 रन बनाए। शर्मा 11 की तरफ से ओपनिंग करने आए सोनू और हर्ष तेज शुरुआत दी। हालंाकि चार ओवर तक पहुंचते पहुंचते टीम के तीन विकेट गिर चुके थे। इस समय स्कोरं 32 रन था। चौथे नंबर पर आए अनुराग जोशी ने मैच का रुख ही पलट दिया। 5 गेंद पर 28 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच शर्मा 11 के पक्ष में कर दिया7। शर्मा 11 ने इस लक्ष्य को 6 ओवर  में ही हासिल कर लिया और ट्रॉफी अपने नाम की।  शर्मा 11 के तेज गेंदबाज विनोद पाटीदार मैन ऑफ द सीरीज रहे। 

ये भी पढ़े – एक बहन का निवाला छीन कर दूसरी को खिला रही भाजपा सरकार- रघुवंशी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment