श्री राजपूत महापंचायत संगठन मन्दसौर द्वारा शक्तावत को सम्मानित किया गया

Shares

श्री राजपूत महापंचायत संगठन मन्दसौर द्वारा शक्तावत को सम्मानित किया गया

मंदसौर – नगर के  विभिन्न जन सेवा कार्यों एवं समाजिक संगठनों में  सक्रिय
श्री बलवंत सिंह शक्तावत को भाजपा दक्षिण मंडल जिला मन्दसौर का उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर श्री राजपूत महापंचायत एवं जिला राजपूत समाज मन्दसौर की और से  महाराणा प्रताप प्रतिमा स्थल पर श्री शक्तावत को साफ़ा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया l इस अवसर पर उपस्थित महापंचायत अध्यक्ष अरविन्द सिंह खोड़ाना ने शक्तावत कि इस उपलब्धि को समाज भक्ति और निस्वार्थ सेवा समर्पण का प्रतिफल बताया l संगठन सदस्यों में शैलेन्द्र सिंह सेमलिया फौजी, धर्मेन्द्र सिंह सिसोदिया, योगेन्द्र सिंह पीपलखेड़ी, महेन्द्र सिंह सोलंकी, भारत सिंह, हेमन्द्र सिंह चंदेल, विकास सिंह रावत, अरविन्द सिंह खेजड़िया आदि ने उपस्थित होकर शक्तावत की सराहना कर बधाई दी l इसी क्रम में सभी को धन्यवाद व्यक्त करते हुए श्री शक्तावत ने कहा कि जन सेवा ही जन प्रतिनिधियों की पूजा है और में सदैव अपने दायित्व का पूरी निष्ठा से निर्वहन करता रहूंगा l
अंत में कार्यक्रम संयोजक जिला प्रवक्ता विक्रम सिंह पंवार ने संगठन की और से सभी का आभार प्रकट किया l

ये भी पढ़े – दीवार लेखन के माध्यम से गांव में चलाया जा रहा जल गंगा संवर्धन अभियान

Shares
ALSO READ -  भागवत आचार्य श्री शास्त्री का डॉक्टर कछावा के निवास पर किया स्वागत परिषद अध्यक्ष श्रीमती कछावा ने
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment