शहजाद अली बाबा साहब का पहला उर्स हुआ धुमधाम के साथ संपन्न

Shares

शहजाद अली बाबा साहब का पहला उर्स हुआ धुमधाम के साथ संपन्न

नीमच – देवलिया कला जिला अजमेर (राजस्थान) के हिंदू मुस्लिम भाइयों ने एकता की मिसाल कायम करते हुए हिंगोरिया रोड़ पुराने आरटीओ ऑफिस के सामने स्थित बाबा शहजाद अली साहब की दरगाह पर पहला उर्स संपन्न कराते हुए भाईचारे की मिसाल कायम की जिसकी शुरुआत में देवलिया कला जिला अजमेर राजस्थान से तसरिफ लाये सर्वधर्म पेमीयों ने जिला वक्फ बोर्ड निगरानी समिति के नीमच शहर के तहसील अध्यक्ष काबिल खान व तहसील सचिव मोहम्मद रईस पटवा की उपस्थिति में बाबा शहजाद अली साहब की दरगाह पर चादर व फुल पेश करते हुए देश में चेनो अमन शांति ओर भाईचारे की कामना कर कव्वाली की शुरुआत की जिसमें गुलाबपुरा (राजस्थान) के कव्वालो ने अजमेर की गलियों में हमने ख्वाजा को टहलते देखा है जैसी कई कव्वालीयो का जलवा बिखेरते हुए अपनी मधुर व सुरीली आवाज से बाबा शहजाद अली साहब के प्रथम उर्स में समा बांध दिया साथ ही बाहरी ओर शहरी क्षेत्रों से उर्स में उपस्थित हिंदू मुस्लिम भाइयों की एकता की मिसाल ओर आपसी भाईचारे के जज्बो को सलाम किया !

इस अवसर पर वक्फ बोर्ड निगरानी समिति नीमच के तहसील अध्यक्ष काबिल खान, तहसील सचिव मोहम्मद रईस पटवा, रतनसिंह नरोका(अजमेर), श्रवण कुमार शर्मा (ब्यावर), हुसैन मोहम्मद, मुबारिक अरई,समीर मोहम्मद,शोकत अली, लोकेश शर्मा, संतोष नागदा किशनगढ (राजस्थान), इब्राहिम हुसैन (दरगाह खिदमतगार), फारुख हुसैन (नीमच) एवं कई महिलाएं व कव्वाली सम्राट उपस्थित रहे !

ये भी पढ़े – सगाई दस्तुर में टीके में आई 521000 की रकम को वापस लौटा शगुन में 1 रुपया नारियल लेकर समाज में दिया जागरूकता का संदेश

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment