सरवानिया महाराज में सात दिवसीय भगवान श्री देवनारायण कथा का आयोजन 13 दिसम्बर से तैयारी पूर्ण
सरवानिया महाराज ! शहर के उपरेडा रोड सांदीपनि विद्यालय के पास स्थित श्री जोड़ेश्वर श्याम मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी सात दिवसीय श्री बगड़ावत एवं श्री देवनारायण भगवान की कथा एवं एक दिवसीय श्री शनि महाराज की कथा का आयोजन होने जा रहा हे। यह आयोजन श्री जोड़ेश्वर श्याम मंदिर विकास समिति एवं समस्त क्षेत्रवासियों के सहयोग से किया जा रहा। जिसमे कथा वाचक पंडित श्री सत्यनारायण धनगर एवं श्री शिव शक्ति म्यूजिकल ग्रुप हनुमंतिया जो 13 दिसंबर से शनिवार से कथा विश्राम 19 दिसंबर गुरुवार तक प्रतिदिन 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक कथा का वाचन करेंगे। ओर अपने प्रवचनों से श्रद्धालुओं को निहाल करेंगे। कथा समापन के साथ महाप्रसादी प्रसाद का आयोजन रहेगा। वही 20 दिसंबर को एक दिवसीय शनि देव भगवान की कथा का आयोजन किया जाएगा। यहां की आयोजन समिति ने बताया कि 13 अगस्त से प्रारंभ होने वाली कथा को लेकर प्रतिदिन तैयारीया की जा रही है, नगर सहित आसपास के गांवों में भी प्रचार प्रसार कर कथा के निमंत्रण दिए जा रहे। जिससे सभी ग्रामवासी व नगरवासी अधिक से अधिक संख्या में पहुचकर धर्म लाभ ले सके। कथा का शुभारंभ नगर के मुख्य मार्गो से भव्य कलश यात्रा के साथ होगा।
