स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा द्वारा प्रतापगढ़ में हुआ सेमिनार

Shares

स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा द्वारा प्रतापगढ़ में हुआ सेमिनार

स्वामी विवेकानंद संदेश यात्रा सेमिनार एपीसी कॉलेज सभागार में स्वामी विवेकानंद केंद्र उदयपुर संभाग प्रभारी डॉक्टर पुखराज सुकलेचा के मुख्य आतिथ्य जिला संयोजक डीडी सिंह राणावत की अध्यक्षता समाजसेवी गजेंद्र चंडालिया उत्सव जैन सहसंयोजक मुकेश जैन एपीसी महाविद्यालय प्राचार्य संजय गिल के विशिष्ट आतिथ्य में संपन्न हुआ अतिथियों ने भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की एपीसी महाविद्यालय प्राचार्य संजय गिल ने अतिथियों का माल्यार्पण द्वारा स्वागत किया मुख्य वक्ता स्वामी विवेकानंद केंद्र उदयपुर संभाग प्रभारी पुखराज सुखलेचा ने स्वामी विवेकानंद के स्वाधीन, स्वावलंबी, आध्यात्मिक, धर्म अधिनिष्ठ समाज, शोषण संघर्ष मुक्त विश्व, समर्थ एवं समर्पण, ईमानदारी अनुशासन मनुष्य निर्माण, प्रशिक्षण जीवनवृती , योग, जीवन के समग्र दृष्टिकोण,
उठो जागो लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत के विषय पर प्रकाश डाला इस अवसर पर शिक्षाविद् गिरजाशंकर शर्मा, समाजसेवी प्रदीप वशिष्ठ, समुंदरसिंह झाला, मोहनसिंह ग्यासपुर एवं एपीसी महाविद्यालय के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे
जिला संयोजक डीडी सिंह राणावत ने पधारे हुए अतिथियों एपीसी महाविद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया एवं उपस्थित जन समुदाय से अपील की स्वामी विवेकानंद रथ यात्रा आयोजन समिति को समय-समय पर सहयोग करते रहें यह जानकारी जिला सहसंयोजक नाहरसिंह सिसोदिया ने दी कार्यक्रम का संचालन श्रीमती सुधा शर्मा ने किया,,

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – मोटर साईकिल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment