धारडी में निकली दूसरी भव्य कावड़ यात्रा

Shares

धारडी में निकली दूसरी भव्य कावड़ यात्रा

धारडी‌‌।। आज धारडी में भव्य दुसरी कावड़ यात्रा का आयोजन हुआ जो सुबह मेंड़केश्वर महादेव में महादेव जी का अभिषेक करके वहां से कावड़ यात्रा श्री 108 नंद किशोर दास जी महाराज के द्वारा धर्म धजा देकर के और कावड़ यात्रा कावडियो को देकर के रवाना किया गया कावड़ यात्रा हर हर महादेव बम बम भोले की जय कारो के साथ रवाना हुई जो अरनिया से होती हुई देवीपुरा बाद मेंपहुची कावडियो का ग्रामवासियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया वह ग्राम वासियों द्वारा कावड़ियों को फलिहार चाय का नाश्ता दिया गया फिर वहां से रवाना होकर के धारडी पहुंचे धारडी में पूरे गांव की परिक्रमा करके महादेव के मंदिर पर पहुंचकर महादेव का अभिषेक किया गया भक्तों के द्वारा नाच गान करते हुए आनंद के साथ महादेव कावडियो के द्वारा लाऐ गए जल से अभिषेक किया पूजा पाठ की एवं इंद्रदेव भी खूब मेहरबान और खूब झूम झूम के बरसे वह भी उन्होंने भी अपने द्वारा महादेव का जला अभिषेक किया फिर प्रसाद वितरित किया गया,,

ये भी पढ़े – सीएम राइज विद्यालय सिंगोली में तिरंगा रैली एवम् मैराथन का हुआ आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment