एसडीएम ने पटाखा गोडाउन का किया आकस्मिक निरीक्षण, सुवाखेडा में पटाखा गोदाम सील

Shares

एसडीएम ने पटाखा गोडाउन का किया आकस्मिक निरीक्षण,

सुवाखेडा में पटाखा गोदाम सील, 

नीमच- कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन के निर्देशन एवं एसडीएम जावद के नेतृत्‍व में राजस्‍व विभाग की टीम ने मंगलवार को ग्राम सुवाखेडा में चौरसिया पटाखा(विस्‍फोटक) गोडाउन का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान गोडाउन की सुरक्षा व्‍यवस्‍था पर्याप्‍त नहीं पाये जाने और विस्‍फोटक सामग्री का स्‍टाक रजीस्‍टर उपलब्‍ध नहीं होने पर तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा व्‍दारा चौरसिया विस्‍फोटक(पटाखा) गोडाउन सुवाखेडा को सील कर दिया गया है। यह जानकारी एसडीएम जावद श्री राजकुमार हलदर व्‍दारा दी गई। 

    उल्‍लैखनीय है, कि कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन व्‍दारा जिले के सभी एसडीएम को निर्देश दिए है, कि वे अपने क्षेत्र में पटाखा फेक्ट्रीयों और विस्‍फोटक गोदामों का निरीक्षण कर, सुरक्षा के पुख्‍ता इंतजाम सुनिश्चित करें। साथ ही पटाखा फेक्‍ट्रीयों और गोदामों की वैधानिकता भी सुनिश्चित करें। 

ये भी पढ़े –समाजसेवी अशोक अरोड़ा के समर्थन में प्रेस क्लब ने सौंपा महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन

Shares
ALSO READ -  राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा ने किया नगरपालिका सी.एम.ओ.का स्वागत।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment