सरवानिया महाराज पुरानी पंचायत पट्टियो की निलाम बोली लगने से पहले खुर्द बुर्द करने का मामला अब लें रहा है सुर्खियां

Shares

सरवानिया महाराज पुरानी पंचायत पट्टियो की निलाम बोली लगने से पहले खुर्द बुर्द करने का मामला अब लें रहा है सुर्खियां
सरवानिया महाराज :- नीमच जिले की सरवानिया महाराज नगर परिषद हमेशा से सुर्खियों में रही है। अब एक बार फिर पुरानी पंचायत की निकली पट्टियो को बिना निलाम बोली लगायें अपने हिसाब से सेटल करने तथा खुर्द बुर्द करने का मामला प्रकाश में आया है। सन 1967-68 में बनी पंचायत में तत्कालीन सरपंच सचिव ने पंचायत भवन के लिए आरक्षित जमीन पर पंचायत भवन का निर्माण करवाया था। जिसके बाद से साल 2014 में आबादी ज्यादा होने के चलते सरवानिया महाराज को नगर परिषद बनाया गया। परिषद बनने के 4 साल में नगर परिषद का नया भवन वार्ड नंबर एक मे बनाया गया। तब से पुरानी पंचायत की जगह खाली पड़ी थी जिसको परिषद ने तोड़कर दुकानें निर्माण के लिए बेच दी लेकिन जब इस पंचायत को तोड़ा गया तो छत से करीब 72 पट्टिया निकली लेकिन नगर परिषद तक वो पट्टिया नही पहुच पाई। आखिरकार नगर परिषद की शासकीय चीजो को बिना पार्षद व अध्यक्ष की जानकारी के इधर-उधर कर खुर्द बुर्द कैसे किया जा रहा है। इसको लेकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि व नगर परिषद उपाध्यक्ष द्वारा विरोध भी दर्ज किया गया लेकिन मामले को गोल माल कर स्प्ष्ट नही किया गया। आखिर ये पट्टिया ठेकेदार द्वारा खुर्द बुर्द की गई या फिर नगर परिषद के कर्ताधर्ता की सहमति से।
इनका कहना – पुरानी पंचायत को तोड़कर वहां दुकान निर्माण के लिए जमीन निकाली गई। यह प्रस्ताव बैठक में लिया गया था। लेकिन पंचायत को गिराने पर जो मटीरियल निकला था उसमें कुछ गड़बड़ होने का मामला मेरे ध्यान में आया था जिसको लेकर मेरे द्वारा सीएमओ ओर नगर परिषद अध्यक्ष को जानकारी दी गई थी – देवीलाल धनगर वार्ड नंबर 08 पार्षद प्रतिनिधि सरवानिया महाराज।
नगर परिषद बैठक में लिए गए के प्रस्ताव के बाद पुरानी पंचयात को तोड़कर जो मटीरियल व पट्टियो से हजारों रुपये की आय नगर परिषद को होनी थी लेकिन वह नही हो पाई। ठेकेदार द्वारा कुछ पट्टियो को कम ज्यादा किया जाने का यह मामला मेरे संज्ञान में आया था जिसको लेकर मेरे द्वारा नगर परिषद सीएमओ को आवेदन देकर जानकारी मांगी गई तो सीएमओ ने ठेकेदार को नोटिस देने की बात कही – रामलाल राठौर उपाध्यक्ष नगर परिषद सरवानिया महाराज ।
पंचायत भवन को गिराने का ठेका मेरे द्वारा लिया गया था ओर वहां से जो भी मटेरियल पट्टिया दरवाजा खिड़कियां व मिट्टी निकली उसको नगर परिषद ग्राउंड पर डाला गया उसमें कुछ पट्टिया मेरे द्वारा इधर-उधर दी गई थी। जिस बात का नगर परिषद सीएमओ द्वारा मुझे नोटिस दिया गया था। तो मेरे द्वारा नोटिस का जवाब देते हुए जो सामग्री कम है उसका पैसा मेरे टेंडर से काट ने की बात कही है – नरेंद्र सिंह ठाकुर ठेकेदार।
पुराना पंचायत भवन गिराने का ठेका व निकलने वाला मटेरियल निकाय द्वारा बताये गये स्थान पर डालने व सुपर्दगी में देने का आदेश ठेकेदार को दिया गया था। किन्तु ठेकेदार द्वारा भवन की छत से निकली पट्टियो के कम होने का मामला मेरे संज्ञान में आया था। जिसको लेकर ठेकेदार को नोटिस दिया गया था तब ठेकेदार द्वारा नोटिस के साथ कम हुए सामग्री का पैसा अपने टेंडर में से देने की बात कही गई – सीएमओ राजेश कुमार गुप्ता नगर परिषद सरवानिया महाराज।

ये भी पढ़े – आचार संहिता लगते ही हरकत में आया प्रशासन राजस्व एवं नगर परिषद अमले ने नगर से बैनर पोस्टर हटाये

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment