सरवानिया महाराज नगर परिषद ने चलाया आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान

Shares

सरवानिया महाराज नगर परिषद ने चलाया आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान

सरवानिया महाराज :- जिला कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशन पर नगर परिषद ने चलाया आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान। शुक्रवार को एक बार फिर नगर परिषद सीएमओ गिरीश शर्मा व नपा अध्यक्ष रुपेंद्र सिंह जैन के आदेश पर सफाई इंचार्ज राजेश कुमार छपरीबन्द व विजय कुमार दुर्गज ने अपनी सफाई टीम के साथ नगर के चौक चौराहों पर बैठे करीब दर्जनभर से अधिक मवेशियों को पशु वाहन में पकड़कर नगर के समीप स्थित मोरवन गौशाला छुड़वाया। पिछले कुछ दिनों से नगर में आवारा घूमने वाले पशुओ की संख्या ज्यादा होने के कारण सड़को पर वाहनों का निकलना मुश्किल हो गया था। वही बस स्टैंड से धामनिया लासूर चौराया तक पशुओं का जमावड़ा रहने से लोगो को वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ने लग गया था। जिसको लेकर नगर परिषद ने विभिन्न वार्डो में घूमकर आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान चलाया व पशुओं को पकड़कर गौशाला भेजा। फिलहाल नगर परिषद के पास पशु वाहन नहीं है, जावद से पशु वाहन मंगवाकर पशुओं को पकड़ा जा रहा है।

ये भी पढ़े – सरवानिया नगर परिषद ने सफाई अपनाओ बीमारी भगाओ अभियान के तहत नालियों की सफाई के साथ कीटनाशक पाउडर का किया छिड़काव

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment