मोरवन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ

मोरवन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ

नीमच

Shares

मोरवन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में रविवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ

मोरवन:- रविवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में विद्या भारती मालवा प्रांत द्वारा सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य सप्तशक्ति श्री – वाक् – स्मृति – मेधा – धृति – क्षमा – कीर्ति को जागृत कर समाज में हमारी संस्कृति,संस्कार व भारतीय परंपरा को जीवंत रखना।कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व सरस्वती माता की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य अतिथि एवं वक्ता श्रीमती हेमलता धाकड़ (ग्राम भारती प्रांतीय समिति सदस्य व ग्राम भारती जिला समिति अध्यक्ष,नीमच)
मुख्य अतिथि वक्ता सुश्री सुधा महावर दीदी (राष्ट्र सेविका समिति मंदसौर विभाग कार्यवाहीका, महिला समन्वय मंदसौर विभाग संयोजिका)
अध्यक्षता -श्रीमती किरण जैन (प्राचार्य,शासकीय हाई स्कूल मोरवन ) विशेष अतिथि श्री मती जूही जैन दीदी(प्रधानचार्य सरस्वती सीबीएसई नीमच)श्री मती कैलाश कुंवर दीदी मंचासीन रहे।साथ ही अतिथि डॉक्टर वैभवी किहारे दीदी, श्री मती रश्मि माहवर दीदी भी उपस्थित हुए।मुख्य वक्ता सुश्री सुधा महावर दीदी द्वारा भारत के विकास में नारियों का योगदान को उदाहरण द्वारा बड़े ही सरल तरीके से समझाया गया
मुख्य वक्ता श्रीमती हेमलता दीदी द्वारा कुटुंब प्रबोधन विषय को रोचक ढंग से प्रस्तुत किया गया संयुक्त परिवार की विशेषताओं पर विशेष जोर दिया गया।श्रीमती किरण जैन दीदी ने पर्यावरण के संबंध में नारी शक्ति को जागृत किया, पर्यावरण को कैसे स्वच्छ बनाने में हमारा क्या योगदान हो सकते हैं इस पर प्रकाश डाला।मंचासीन अतिथियों द्वारा श्रीमती सुशीला देवी सहलोद का सम्मान बड़े संयुक्त परिवार के लिए व श्रीमती बाली बाई किर का सम्मान इकलौते पुत्र को देश सेवा के लिए (बीएसएफ ) समर्पित करने हेतु किया।कार्यक्रम प्रभारी उषा नागदा दीदी द्वारा मातृशक्ति से प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की गई विजेता 10 मातृशक्ति को पुरस्कृत किया गया नीमच सीबीएसई प्रधानाचार्य श्रीमती जूही जैन द्वारा सभी उपस्थित नारी शक्ति को संकल्प कराया गया।अतिथि परिचय सुश्री दीपिका शर्मा एवं स्वागत श्रीमती ललिता खिंदावत, श्रीमती मीना लक्षकार, श्रीमती मयूरी सेन ने किया।कार्यक्रम मे प्रस्तावना श्रीमती संतोष किर दीदी , संचालन सु श्री श्रेया सोनी,श्रीमती ज्योति शर्मा ने एवं आभार श्रीमती उषा नागदा दीदी ने व्यक्त किया।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *