साक्षरता शिविर पश्चात पौधारोपण किया गया

Shares

साक्षरता शिविर पश्चात पौधारोपण किया गया

मंदसौर। विधिक सेवा प्राधिकरण जिला के तत्वाधान में वात्सल्य धाम में साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। वात्सल्य धाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम मे न्यायाधीश विनोद अहिरवार के मुख्य आतिथ्य मे 29 जुन को लगभग 11 पौधे लगाकर लगाकर  पर्यावरण संरक्षण करने के लिए उपस्थित सदस्यों समझाईश दी गई। शिविर में सभी वृद्धिजनों को पूछताछ कर कानून के बारे में जानकारियां दी गई। साक्षरता शिविर पश्चात पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर पैरालीगल वालंटियर श्रीमती सीमा नागर और पीएवी मनीषा मारू व भारतीय रेड क्रास के प्रभारी राजेश नामदेव, वात्सल्य धाम आश्रम प्रबंधक प्रियंका राजोरा आदी मौजुद थे।

ये भी पढ़े – लायंस क्लब स्टॉर ने सीए व डॉक्टर्स डे मनाया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment