हेल्प फ्राॕम हार्ट संस्था द्वारा संक्राति पर्व मनाया गया
नीमच – हमेशा अपने कार्यो से पहचान बनाने वाली संस्था हेल्प फ्राॕम हार्ट हर बार अपने अनोखे कार्यो से जानी जाती रही है, इस बार भी मकर संक्राति पर्व पर इस संस्था द्वारा निर्धन बच्चो को पतंग, धागा और तिल के लड्डू बाॕट कर त्योहार मनाया गया उसके बाद संस्था द्वारा सनातन परंपरानुसार गौशाला पहुच कर गायो को हरी घास व तिल गुड के लड्डू खिलाया गया, हमेशा धरातल पर वास्तविक सेवा को महत्व देते हुए किसी भी प्रकार से बाहरी मदद ना लेते हुए संस्था के सभी सदस्य हमेशा सक्रिय रहते है, संस्था के सदस्यों का कहना है कि निर्धन, असहाय लोगो और बेजुबान जीवों कि वास्तविक आवश्यकताओं कि पुर्ति करना ही उनका प्रमुख उद्देश्य है, उपरोक्त कार्यक्रम मे संस्था कि मुख्य संचालिका भानुप्रिया जी बैरागी तथा हेमन्त जी रावल (जमुनिया कलाॕ), सत्यनारायण जी रावत, अनुष्का जी नरेला, अनीता जी सेन, पुष्पा जी चौरसिया, दिपक जी शर्मा, लोकेश जी यादव एवं माणक लाल जी नायक आदी का सहयोग रहा!
ये भी पढ़े – नयागांव टोल प्लाजा पर एमपीआरडीसी एवं यातायात पुलिस का जागरूकता कार्यक्रम , पेम्पलेटस का किया गया वितरण