501 पेड़ पौधे लगाए गए और सुरक्षित रखने का लिया संकल्प, संजीवनी सेवा संस्था द्वारा
धरियावद मे लगातार ग्रामीण इलाकों में बच्चो बच्चियों की शिक्षा के साथ साथ पेड़ पौधे लगाने का कार्य संचालिकाओं के माध्यम से रोज किया जा रहा है और आज भी ममता मेघवाल के द्वारा,, केशरियावाद, स्कूल परिसर, आगनवाड़ी, वे आशा मेघवाल, के द्वारा नाटेला स्कूल परिसर में, रेखा मीणा के द्वारा, मांडवी, केंद पर धुली मीणा के द्वारा, पारेल, ग्राम पंचायत पहाड़ा में धुली मीणा ने पेड़ पौधे लगाए, वे समू मीणा के द्वारा हीरावास मान सिंह मीना न अपने केंद्र पर, पेड़ पौधे लगाए और बच्चे बच्चियां को इस बार अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, संस्थान कार्य क्रम, समन्वक अमर सिंह ने कहा की संस्थान द्वारा संचालित आदिवासी आंचल में निशुल्क शिक्षा के साथ साथ पेड़ पौधे लगाने पर भी जोर दिया जा रहा है ताकी पर्यावरण संरक्षण हो सके
प्रतापगढ़ ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ भीम आर्मी भारत एकता मिशन द्वारा रखी गई मिटिंग