समाधान आपके व्‍दार योजना सुलभ एवं त्‍वरित न्‍याय प्राप्ति का माध्‍यम है- प्रधान न्‍यायाधीश

Shares

समाधान आपके व्‍दार योजना सुलभ एवं त्‍वरित न्‍याय प्राप्ति का माध्‍यम है- प्रधान न्‍यायाधीश 

प्रधान जिला न्‍यायाधीश ने किया समाधान आपके व्‍दार शिविर का शुभारंभ 

नीमच 24 फरवरी 2024, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्‍यायालय नीमच के एडीआर सेंटर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नीमच व्‍दारा ‘’ सुलभ एवं त्‍वरित न्‍याय की ओर बढते कदम’’ सूत्र वाक्‍य को दृष्टिगत रखते हुए समाधान आपके व्‍दार योजना के तहत शिविर आयोजित किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश श्री सुशांत हुद्दार ने मॉ सरस्‍वती की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर इस शिविर का शुभारंभ किया। 

     शिविर के शुभारंभ अवसर पर प्रधान जिला न्‍यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्‍यक्ष श्री सुशांत हुद्दार ने अपने उदबोधन में कहा कि समाधान आपके व्‍दार योजना का सूत्र वाक्‍य है, सुलभ, त्‍वरित न्‍याय आपके व्‍दार शिविर सुलभ एवं त्‍वरित न्‍याय का सशक्‍त माध्‍यम है। उन्‍होने आशा ही नहीं विश्‍वास व्‍यक्‍त किया, कि समाधान आपके व्‍दार शिविर में अधिकाधिक प्रकरणों का समाधान होकर, आमजनों को लाभ मिलेगा। सभी विभाग अधिकाधिक प्रकरणों का समाधान कर हितग्राहियों, पक्षकारों की समस्‍याओ, विवादों का समाधान करेंगे। 

     इस अवसर पर विशेष न्‍यायाधीश श्री अजय कुमार टेलर, प्रधान न्‍यायाधीश कुटुम्‍ब न्‍यायालय नीमच डॉ.कुलदीप जैन, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री विजय कुमार सोनकर, प्रथम अतिरिक्‍त जिला न्‍यायाधीश (एडीजे-I)  श्रीमती सोनल चौरसिया, व्दितीय अतिरिक्‍त जिला न्‍यायाधीश( एडीजे-II) श्री अरविंद दरिया, कलेक्‍टर श्री दिनेश जैन, एसपी श्री अंकित जायसवाल, मुख्‍य न्‍यायिक मजिस्‍ट्रेट सुश्री संध्‍या मरावी, जिला रजिस्‍ट्रार श्रीमती पुष्‍पा तिलगाम अभिभाषक संघ के जिला अध्‍यक्ष श्री मनीष जोशी, सचिव श्री लक्ष्‍मणसिह भाटी ने भी मां सरस्‍वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्‍जवलित कर माल्‍यार्पण किया। 

      इस मौके पर न्‍यायाधीशगण, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री हर्षित बिसेन, सहित न्‍यायालयीन एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण तथा अभिभाषकगण उपस्थित थे। 

ये भी पढ़े – वार्ड क्रमांक 08 क्राउन सिटी डी में हुआ सीसी रोड़ का शुभारंभ पार्षद की मेहनत रंग लाई

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment